फॉर्म है शानदार, लेकिन भविष्य अनिश्चित—रोहित–कोहली को लेकर क्या सोच रहा है बोर्ड?
रोहित शर्मा और विराट कोहली 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं फैंस के जहन में बस एक ही सवाल है। पहले रिपोर्ट्स थीं कि ऑस्ट्रेलिया दौरा पर खेली गई वनडे सीरीज इन दोनों दिग्गजों के लिए आखिरी सीरीज हो सकती है, मगर आखिरी मैच में रोहित ने शतक जड़ा वहीं विराट ने भी 74 रनों की नाबाद पारी खेली।
रोहित शर्मा आखिरी मैच में प्लेयर ऑफ द मैच के साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने थे। ऐसे में अब 30 नवंबर से शुरू हो रही साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैच की वनडे सीरीज के लिए भी रोहित-विराट का चयन हुआ है।
अब रिपोर्ट हैं कि बीसीसीआई कोच गौतम गंभीर और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के साथ साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज खत्म होने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली के फ्यूचर पर मीटिंग कर सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई साउथ अफ्रीका के खिलाफ आने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद सिलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट के बीच एक मीटिंग करने का प्लान बना रहा है, ताकि 2027 वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली के भविष्य पर प्लान पक्का किया जा सके।
रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई के टॉप अधिकारी, कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर अगले हफ्ते तीसरे वनडे के लिए टीम के अहमदाबाद पहुंचने पर एक साथ बैठ सकते हैं।
रोहित और कोहली ने अभी तक अगले वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम की तैयारी के बारे में ठीक से बात नहीं की है। ऐसे सुझाव आए हैं कि टीम मैनेजमेंट इन दोनों के लिए बैकअप खिलाड़ियों की पहचान करने पर काम कर रहा है।
बीसीसीआई के एक सोर्स ने कहा, “यह बहुत जरूरी है कि रोहित और कोहली जैसे लेवल के प्लेयर्स को यह साफ-साफ बताया जाए कि उनसे क्या उम्मीद की जा रही है और मौजूदा मैनेजमेंट उनके रोल को कैसे देखता है।
वे सिर्फ अनिश्चितता के साथ नहीं खेल सकते।” यह भी पता चला है कि बीसीसीआई ने रोहित से कहा है कि वे सिर्फ अपनी फिटनेस और परफॉर्मेंस पर ध्यान दें और अपने भविष्य के बारे में अटकलों पर रिएक्ट करने से बचें।



