Trending

कड़ा संघर्ष, दमदार खेल ; भारतीय जूनियर बालिका टीम उपविजेता

लखनऊ। भारतीय जूनियर बालिका हैंडबॉल टीम ने आईएचएफ ट्रॉफी हैंडबॉल जूनियर बालिका कांटिनेंटल फेज टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता ट्रॉफी हासिल की।

आईएचएफ ट्रॉफी हैंडबॉल जूनियर बालिका कांटिनेंटल फेज टूर्नामेंट

हैंडबॉल एसासिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि थाईलैंड के पट्टाया में 22 से 29 नवंबर, 2025 तक आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल में भारतीय टीम ने दमदार खेल दिखाया।

हालांकि निर्णायक मुकाबले में उज्बेकिस्तान ने 40-33 की जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम कर लिया। उज्बेकिस्तान मध्यांतर तक 22-14 से आगे था। टीम से करीना ए. ने सर्वाधिक 19 गोल दागे। श्लोआ ने 8 जबकि सुनजोन व सार्बिन्ज़ ने पांच-पांच गोल किए। भारत की ओर से सुजाता सबसे ज्यादा 11 गोलों के साथ शीर्ष स्कोरर रहीं।

उनका साथ देते हुए तनु ने 9 जबकि प्रदन्या ने 7 गोल किए लेकिन टीम को जीत दिला नहीं सकी। डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने आगे बताया कि भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अनुशासन, मेहनत और संघर्ष की मिसाल पेश की।

उपविजेता बनकर लौटना भी गर्व की उपलब्धि है। हमें विश्वास है कि यह अनुभव खिलाड़ियों के खेल को और निखारेगा और आने वाले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भारत और अधिक मजबूती से उभरेगा।

टीम के प्रदर्शन पर हैंडबाल एसोसिएशन इंडिया के महासचिव डा.तेजराज सिंह व कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह सहित उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी महासचिव अमित पाण्डेय ने भी खुशी जताई।

Related Articles

Back to top button