विदेशी धरती से देश के खिलाफ नैरेटिव गढ़ने का काम कर रही कांग्रेसः संबित पात्रा

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को कांग्रेस और उसकी सोशल मीडिया टीम पर जमकर हमला बोला। भाजपा ने कहा कि कांग्रेस विदेशी धरती से देश के खिलाफ नैरेटिव गढ़ने और देश को अपमानित करने का काम कर रही है।भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद डॉ. संबित पात्रा ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकार वार्ता में कहा कि लगभग 2014 से लगातार कांग्रेस विशेषकर राहुल गांधी और उनकी टीम, सोशल मीडिया टीम, एडवाइजरी कमेटी की टीम और लेफ्ट के जाने-माने चेहरे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीऔर भारतवर्ष को अपमानित करने के लिए कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं।इसके लिए राहुल गांधी विदेशी ताकतों की मदद ले रहे हैं और विदेश से अपने अकाउंट्स का संचालन करके भारत में नैरेटिव गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया अब सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक नया फ़ीचर हर अकाउंट से जुड़ी लोकेशन दिखाता है। विकल्प सभी के लिए दिखाई देने लगे, कुछ दिलचस्प पैटर्न सामने आए।उदाहरण के लिए, भाजपा का आधिकारिक अकाउंट अपनी लोकेशन भारत दिखाता है।भाजपा के राष्ट्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ के प्रमुख अमित मालवीय का सोशल मीडिया अकाउंट भी भारत में दिखाया गया है। मेरा अपना अकाउंट भी भारत में ही दिखता है।दूसरी ओर, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का अकाउंट संयुक्त राज्य अमेरिका दिखा रहा है। कांग्रेस महाराष्ट्र का अकाउंट पहले आयरलैंड दिखाता था, लेकिन इस फ़ीचर के आने के बाद इसे भारत में बदल दिया गया।डॉ. पात्रा ने दावा किया कि कांग्रेस के बड़े नेता पवन खेड़ा के अकाउंट की लोकेशन अमेरिका दिखाता है।महाराष्ट्र कांग्रेस के अकाउंट की लोकेशन आयरलैंड दिखाता है, लेकिन अभी इन्होंने इसे बदलकर भारत कर दिया है।हिमाचल कांग्रेस काअकाउंट थाइलैंड दिखाता है। राहुल गांधी केवल विदेश जाकर देश के खिलाफ ही नहीं बोलते, बल्कि योजना के साथ इस काम को विदेश से करवा भी रहे हैं।बांग्लादेश, पाकिस्तान, दक्षिण पूर्व एशिया, पश्चिम एशिया, यूरोप और अमेरिका में बैठे उनके लोग, जिनका भारत से कोई लेना-देना नहीं है, वो भारत में नैरेटिव सेट करते हैं। उन्होंने उदाहरण पेश करते हुए कहा कि अर्पित शर्मा नाम के एक क्रिएटर ने हाल ही में तथाकथित वोट चोरी पर एक वीडियो बनाया, लेकिन उनका अकाउंट भारत से संचालित नहीं है। अपने वीडियो में उन्होंने भारत को कमज़ोर करने की कोशिश करते हुए कई दावे किए।इसी तरह डॉ. कालिका के अकाउंट का लोकेशन सिंगापुर दिखता है जिन्होंने भारतीय चुनाव आयुक्त की गिरफ़्तारी का दावा करते हुए मनगढ़ंत तस्वीरें शेयर कीं।उन्होंने कहा कि भारत में कुछ ऐसे नैरेटिव जो राहुल गांधी, कांग्रेस और लेफ्ट इकोसिस्टम के कहने पर सेट किये गए, ऐसे तीन नैरेटिव में वोट चोरी सबसे पहला नैरेटिव है।दूसरा- ऑपरेशन सिंदूर में जो मोदी जी और भारत की सेना को एक तरह से दुर्बल दिखाने की कोशिश की गई, उसके पीछे भी पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्ट एशिया में बैठे कुछ कांग्रेसी और उनके शुभचिंतकों के हैंडल हैं। तीसरा- संघ परिवार और प्रधानमंत्री मोदी पर व्यक्तिगत हमला करने का नैरेटिव भी विदेश से ही संचालित हुआ। इन अकाउंट्स ने तो यहां तक दावा किया कि भाजपा कार्यकर्ताओं को भारत की महिलाओं को सिंदूर भेजने के निर्देश दिए जा रहे हैं। यह कहानी मुख्यतः पश्चिम एशिया जैसे विदेशी स्थानों से संचालित अकाउंट्स द्वारा फैलाई गई।भाजपा के किसी भी कार्यालय में ऐसी कोई चर्चा नहीं हुई, इसलिए यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि कांग्रेस के अलावा और कौन इसे आगे बढ़ा रहा होगा।एसआईआर के मुद्दे पर डॉ. पात्रा ने कहा कि जिस प्रकार कुछ दिनों से बंगाल में माहौल बनाने की कोशिश की गई और कुछ महीनों से बिहार में वोट चोरी का नैरेटिव भी विदेश की भूमि से बनाया गया। एसआईआऱ के बारे में झूठी बातें गढ़ी जा रही हैं।हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट रूप से कहा है कि चुनाव आयोग एसआईआर कराने के लिए पूरी तरह से अधिकृत है। विदेश में रहते हुए राहुल गांधी भारत के बारे में नकारात्मक बातें करते हैं। वे देश में आंतरिक कलह पैदा करने की कोशिश करते हैं।ये वही राहुल गांधी हैं जिन्होंने पहले विदेशी ताकतों से भारत के आंतरिक मामलों में दखल देने की अपील की थी।



