Trending

सूर्यकुमार यादव की नई रणनीति, 2026 टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को हराना प्राथमिकता

भारतीय क्रिकेट अब नई रणनीतियों और प्रतिस्पर्धा की नई मानसिकता के दौर में प्रवेश कर चुका है। जहां एक समय भारतीय फैंस और खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल जीतने की कल्पना में ही रोमांचित हो जाते थे, वहीं अब टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का फोकस एक नए प्रतिद्वंदी पर है।

यादव का मानना है कि अगर भारत टी20 वर्ल्ड कप 2026 के फाइनल तक पहुंचता है, तो उनके लिए असली चुनौती और संतुष्टि ऑस्ट्रेलिया को हराने में होगी। आगामी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होगा और भारत और श्रीलंका में कुल 8 प्रमुख स्टेडियमों में यह टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 8 मार्च को फाइनल का आयोजन होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज ग्रुप-ए मैच 15 फरवरी को होगा, लेकिन कप्तान यादव की नजरें फाइनल पर हैं। उन्होंने कहा, “अगर फाइनल अहमदाबाद में खेला जाता है, तो मैं चाहूंगा कि हम ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब अपने नाम करें।”

साभार : गूगल

इसका एक बड़ा कारण 2023 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से मिली हार भी है। उस मुकाबले में भारत ने 240 रन बनाए थे, लेकिन ट्रेविस हेड की 137 और मार्नस लाबुशेन की नाबाद 58 रन की पारियों से ऑस्ट्रेलिया ने केवल 43 ओवर में मुकाबला अपने नाम कर लिया था।

यादव और टीम इंडिया अब इस हार का बदला लेने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 20 टीमों को 4 ग्रुपों में बांटा गया है। भारत को ग्रुप-ए में रखा गया है, जिसमें पाकिस्तान, यूएसए, नीदरलैंड्स और नामीबिया शामिल हैं। ग्रुप-बी में श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और ओमान हैं।

ग्रुप-सी में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, नेपाल और इटली, जबकि ग्रुप-डी में न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, कनाडा और यूएई की टीमें हैं।

सूर्यकुमार यादव की इस नई रणनीति और मानसिकता ने साफ कर दिया है कि भारत अब सिर्फ पारंपरिक प्रतिद्वंदियों से मुकाबला नहीं देखना चाहता, बल्कि बड़ी चुनौतियों का सामना करके नए इतिहास रचने की तैयारी में है।

ये भी पढ़े : टी20 वर्ल्ड कप 2026 : भारत को आसान ग्रुप, रोहित शर्मा ब्रांड एम्बेसडर की भूमिका में

Related Articles

Back to top button