Trending

बिना दस्तावेज भारत में घुसा चीनी नागरिक उत्तर प्रदेश के बहराइच में हुआ गिरफ्तार

राघवेंद्र प्रताप सिंह: भारत विरोधी कार्यवाही के उद्देश्य से कुछ देशों के नागरिक जानबूझकर जासूसी के उद्देश्य से भारत की सीमा में हाल के वर्षों में प्रवेश कर रहे हैं जिनपर लगाम लगाना जरूरी है। भारत की संप्रभुता और अखंडता को सुरक्षित करने के लिए इसलिए बॉर्डर सर्विलांस की क्वालिटी बेहतरीन और प्रभावी कुशल होनी जरूरी है। हाल ही में उत्तर प्रदेश के बहराइच की नेपाल सीमा पर सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है।रूपईडीहा चेक पोस्ट पर तैनात SSB ने सोमवार (24 नवंबर 2025) को एक संदिग्ध चीनी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया है जो बिना अनुमति के भारतीय सीमा में घुसकर संवेदनशील इलाकों की वीडियो रिकॉर्डिंग कर रहा था। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान चीन के हुनान प्रांत के 49 वर्षीय लियू कुंजिंग के रूप में हुई है। पूछताछ में सामने आया कि उसके पास भारत में प्रवेश से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज नहीं थे। इसके अलावा उसके पास पाकिस्तान, चीन और नेपाल की मुद्रा, 3 मोबाइल फोन व नेपाल का एक नक्शा बरामद किया गया है।

SSB की अधिकारियों के अनुसार, उसके मोबाइल में भारत के कई संवेदनशील स्थानों के वीडियो पाए गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि नक्शा अंग्रेजी भाषा में था जबकि वह यह दावा करता रहा कि उसे न तो हिंदी और न ही अंग्रेजी आती है। जाँच के दौरान यह भी खुलासा हुआ कि वह पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है और वहाँ उसने विधिवत वीजा लिया था। लेकिन भारत में घुसपैठ करते समय उसने किसी भी कानूनी दस्तावेज का इस्तेमाल नहीं किया। इसी कारण उसके मंसूबों पर संदेह जताते हुए उसे गहन पूछताछ के लिए पुलिस को सौंप दिया गया है।

पुलिस ने रूपईडीहा थाने में विदेशी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल SSB, पुलिस व अन्य सुरक्षा एजेंसियाँ विभिन्न पहलुओं पर जाँच में जुटी हैं।

Related Articles

Back to top button