Trending

महिला कबड्डी विश्व कप : भारत लगातार दूसरी बार चैंपियन, पीएम मोदी व गृहमंत्री ने दी बधाई

सोमवार को भारतीय महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताइपै को 35 . 28 से मात देकर लगातार दूसरा विश्व कप खिताब जीता। भारत 11 देशों के टूर्नामेंट में शीर्ष पर रहा। भारत ने सेमीफाइनल में ईरान को 33 . 21 से हराया था। दूसरी ओर चीनी ताइपै ने बांग्लादेश को 25 . 18 से हराया था।

@narendramodi

टीम को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा ,‘‘ भारतीय महिला कबड्डी टीम को विश्व कप 2025 जीतकर देश को गौरवान्वित करने के लिये बधाई। उन्होंने जबर्दस्त कौशल, प्रतिबद्धता और दृढता का प्रदश्रन किया। उनकी जीत से अनगिनत युवाओं को कबड्डी खेलने, बड़े सपने देखने और ऊंचे लक्ष्य तय करने की प्रेरणा मिलेगी।’’

टीम को बधाई देते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने एक्स पर लिखा ,‘‘ हमारी महिला कबड्डी टीम ने इतिहास रचा जो गर्व का पल है। पूरी टीम को महिला कबड्डी विश्व कप जीतने पर बधाई। आपकी शानदार जीत ने फिर साबित कर दिया कि भारत की खेल प्रतिभायें शिखर पर क्यो हैं। भविष्य के लिये शुभकामनायें।’’

Related Articles

Back to top button