दक्षिण कोरिया राजधानी सियोल के स्लम इलाके में लगी भीषण आग
व्यूरो : देश दुनिया के अलग अलग हिस्सों में आग लगने और उससे जन धन की हानि की खबरें आती रहती हैं और देशों की सरकारें फायर सेफ्टी नॉर्म्स को मजबूत करने के लिए भी काम करती रही हैं। अब ख़बर यह आई है कि दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के स्लम एरिया गुरयोंग गांव में भीषण आग लग गई है और इस भीषण आग में 60 से अधिक घर जलकर खाक हो गए जबकि 500 लोगों को उनके घरों से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
इस घटना में कितने लोगों की मौत हुई है इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। अग्निशमन अधिकारियों के अनुसार जैसे ही इलाके में आग लगी लोगों के बीच दहशत फैल गई लोग इधर-उधर जान बचाकर भागते दिखे। आग बुझाने के लिए 800 से अधिक दमकलकर्मियों को लगाया गया है। इसके अलावा 10 हेलीकॉप्टरों की भी तैनाती की गई हैं जिससे ऊंचाई से पानी का छिड़काव किया जा सके। आग की लपटें इतनी भीषण थी कि चारों तरफ धुआं ही धुआं दिखा रहा था।
इस बीच दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल के प्रवक्ता किम उन-हे ने बताया कि राष्ट्रपति ने अधिकारियों से घटना से जानमाल के नुकसान को कम से कम करने के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों का इस्तेमाल करने को कहा है।