Trending

शिक्षा मंत्रालय 2 दिसंबर से करेगा काशी तमिल संगमम 4.0 का आयोजन

सरिता त्रिपाठी: शिक्षा मंत्रालय 2 दिसंबर, 2025 से तमिलनाडु और काशी के बीच गहरे सभ्यतागत संबंधों का उत्सव मनाने के लिए काशी तमिल संगमम (केटीएस) 4.0 के चौथे संस्करण का आयोजन कर रहा है। 2025 का विषय: “तमिल सीखें – तमिल करकलम” है जिसका उद्देश्य पूरे भारत में तमिल सीखने को बढ़ावा देना और भारत की शास्त्रीय भाषाई और साहित्यिक विरासत के लिए व्यापक स्तर पर बढ़ावा देना है।

काशी तमिल संगमम के इस संस्करण में तमिलनाडु से 1,400 से अधिक प्रतिनिधि निम्नलिखित सात श्रेणियों में भाग लेंगे जो हैं : छात्र, शिक्षक, लेखक और मीडिया पेशेवर, कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र, पेशेवर और कारीगर, महिलाएं औरआध्यात्मिक विद्वान और अभ्यासी। ये प्रतिनिधि 8 दिवसीय अनुभवात्मक दौरे पर जाएंगे, जिसमें वाराणसी, प्रयागराज और अयोध्या की यात्राएं, बातचीत, सेमिनार, सांस्कृतिक प्रदर्शन और स्थानीय व्यंजनों, हस्तशिल्प और विरासत से परिचय शामिल होगा।

प्रतिनिधियों को वाराणसी के महत्वपूर्ण तमिल धरोहर स्थलों, जिनमें महाकवि सुब्रमण्यम भरतियार का पैतृक निवास, केदार घाट, “लघु तमिलनाडु” क्षेत्र में स्थित काशी मदम, श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और माता अन्नपूर्णा मंदिर स्थानों का भ्रमण कराया जाएगा। वे अकादमिक और साहित्यिक बातचीत के लिए बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के तमिल विभाग का भी दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन से प्रेरित यह पहल, दोनों क्षेत्रों के बीच सभ्यतागत, सांस्कृतिक, भाषाई और लोगों के बीच संबंधों का सम्मान करती है और यह एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना को दर्शाता है।

Related Articles

Back to top button