दक्षिण अफ्रीका के काइल वेरेने ने रचा इतिहास, टेस्ट में पूरे किए विकेट के पीछे 100 शिकार
स्टार दक्षिण अफ्रीका विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरेने ने सोमवार को भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वह टेस्ट क्रिकेट में विकेट के पीछे 100 शिकार करने वाले दक्षिण अफ्रीका के पांचवें विकेटकीपर बन गए हैं।
भारतीय कप्तान ऋषभ पंत का कैच लपकने के साथ ही काइल ने ये मुकाम हासिल किया। काइल वेरेने ने जारी टेस्ट सीरीज में पांच शिकार किए हैं। काइल ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 45 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली थी। टेस्ट क्रिकेट में काइल वेरेने विकेट के पीछे 100 शिकार करने वाले पांचवें अफ्रीकी क्रिकेटर हैं।
इससे पहले मार्क बाउचर क्विंटन डिकाक, डेविड रिचर्डसन और जॉन वेट ये कारनामा कर चुके हैं। मार्क बाउचर ने टेस्ट में 553, डिकॉक ने 232, डेविड ने 152 और जॉन ने 141 शिकार किए। काइल वेरेने ने 2021 में टेस्ट डेब्यू किया था और बहुत कम समय में टेस्ट टीम में अपनी जगह पक्की कर ली।

दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 489 रन बनाए थे। इसके जवाब में पहली पारी में भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया है।
केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल द्वारा अच्छी शुरुआत देने के बावजूद टीम के अन्य बल्लेबाजों ने खराब शॉट खेले और सस्ते में पवेलियन लौटे। राहुल और यशस्वी के बीच पहले विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी हुई। लेकिन इसके बाद भारत ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए हैं।



