Trending

टी20 ट्राई-सीरीज़ : पाकिस्तान की जीत की हैट्रिक, फाइनल में किया प्रवेश पक्का

पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को हराकर टी20 ट्राई सीरीज में जीत की हैट्रिक लगाकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब दूसरी टीम का फैसला तब होगा जब मंगलवार, 25 नवंबर को जिम्बाब्वे और श्रीलंका की टीम दूसरी बार इस टूर्नामेंट में भिड़ंगी।

बता दें, जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच जब पहली बार इस टूर्नामेंट में मैच हुआ था तो सिकंदर रजा की टीम ने उलटफेर करते हुए श्रीलंका को 67 रनों से करारी शिकस्त दी थी। श्रीलंका अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीता है।

पाकिस्तान को फाइनल में पहुंचाने में बाबर आजम और उस्मान तारिक ने अहम भूमिका अदा की। बाबर ने पहले 74 रनों की शानदार पारी खेल टीम को 195 के स्कोर तक पहुंचाया, उसके बाद उस्मान तारिक ने हैट्रिक लेकर जिम्बाब्वे को 126 के स्कोर पर ढेर कर दिया। पाकिस्तान ने यह मैच 69 रनों के अंतर से जीता।

@ICC

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 63 रन बनाए। उनका साथ पूर्व कप्तान बाबर आजम ने 74 रनों की पारी के साथ दिया। बाबर और फरहान के बीच दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हुई, दोनों ने मिलकर 103 रन जोड़े। 

फखर जमन ने इस मैच में फिनिशर का रोल अदा किया। 7वें नंबर पर आकर उन्होंने 27 रनों की धुआंधार पारी खेली। पाकिस्तान इस तरह निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 195 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा।  196 के टारगेट का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही।

पावरप्ले में ही टीम ने 25 के स्कोर पर तीन विकेट खो दिए थे। कप्तान सिकंदर रजा (23) और रयान बर्ल (67) ने पारी संभालने की कोशिश की, मगर 10वें ओवर में उस्मान तारिख ने हैट्रिक लेकर जिम्बाब्वे को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया।

उस्मान पाकिस्तान की तरफ से टी20 में हैट्रिक लेने वाले चौथे गेंदबाज बने। पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 19 ओवर में 126 के स्कोर पर ढेर कर दिया।

Related Articles

Back to top button