नई टेनिस महाशक्ति का उदय: इटली का लगातार तीसरा डेविस कप खिताब
डेविस कप 2025 में इटली ने अपनी अद्भुत टीम गहराई और सामूहिक दमखम का ऐसा प्रदर्शन किया कि स्टार खिलाड़ी यानिक सिनर और लोरेंजो मुसेट्टी की अनुपस्थिति भी उसके अभियान को डिगा नहीं सकी।
इस जीत ने साबित कर दिया कि इटली अब सिर्फ एक या दो सुपरस्टारों पर निर्भर टीम नहीं, बल्कि एक संगठित और बहुआयामी टेनिस महाशक्ति बन चुका है।
बोलोग्ना के सुपरटेनिस एरेना में इटली ने पूरे सप्ताह बिना एक भी मैच गंवाए 2-0 से जीत दर्ज की—चाहे वह क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रिया हो, सेमीफाइनल में बेल्जियम, या खिताबी भिड़ंत में छह बार के चैंपियन स्पेन।

खास बात यह रही कि स्पेन भी अपने नंबर-1 खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज़ के बिना उतरा था, लेकिन इटली की चुनौती उसके लिए कहीं अधिक भारी साबित हुई।
फ़ाइनल में मैटियो बेरेटिनी ने पाब्लो कैरेनो बुस्टा को 6-3, 6-4 से हराकर अपने अनुभव का लोहा मनवाया, वहीं युवा फ्लेवियो कोबोली ने जौम मुनार के खिलाफ 1-6, 7-6(5), 7-5 की रोमांचक जीत हासिल कर इटली को निर्णायक बढ़त दिलाई।
इस जीत के साथ इटली ने लगातार तीसरी बार और कुल चौथी बार डेविस कप अपने नाम किया—एक ऐसा कारनामा जो 1970 के दशक की अमेरिकी बादशाहत की याद दिलाता है।
1976 में पहली बार खिताब जीतने वाला इटली अब 2023 और 2024 के बाद 2025 में भी विजेता बना और सबसे खास—इस बार यह उपलब्धि उसने अपनी घरेलू धरती पर हासिल की।
इटली की यह रन—सिनर की गैरमौजूदगी, मुसेट्टी की अनुपस्थिति और युवा खिलाड़ियों की चमक—यह संकेत देती है कि टीम न सिर्फ वर्तमान में मजबूत है, बल्कि आने वाले सालों में भी डेविस कप की दुनिया में उसकी पकड़ और कसती नज़र आ रही है।



