शौर्य सैनी ने डेफलिंपिक में 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में जीता रजत पदक
टोक्यो/नयी दिल्ली : भारत के शौर्य सैनी ने 50 मीटर राइफल थ्री पोज़िशन्स पुरुष स्पर्धा में रजत पदक जीतकर टोक्यो में चल रहे 25वें समर डेफलिंपिक्स में देश के शूटिंग अभियान में 13वाँ पदक जोड़ दिया।
मौजूदा विश्व चैंपियन शौर्य ने क्वालिफिकेशन के दौरान अपना ही विश्व बधिर रिकॉर्ड तोड़ते हुए नया डेफलिंपिक्स विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया और शानदार प्रदर्शन के साथ फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल में उन्होंने 450.6 का स्कोर किया, लेकिन जर्मनी के एरिक मैथियास हेस से 9.2 अंक पीछे रहे, जिन्होंने स्वर्ण पदक जीतते हुए डेफ वर्ल्ड फाइनल्स रिकॉर्ड और डेफलिंपिक्स रिकॉर्ड दोनों तोड़ दिए। यूक्रेन के दिमित्री पेट्रेंको ने कांस्य पदक हासिल किया।

फाइनल में शौर्य ने घुटने टेककर चलाए गए 15 शॉट्स की श्रृंखला में 151.0 अंक बनाए, जिसके बाद प्रोन सीरीज़ में 151.1 अंक दर्ज किए। स्टैंडिंग पोज़िशन की शुरुआत में उन्होंने पहले 10 शॉट्स में 99.3 अंक हासिल किए। इसके बाद एलिमिनेशन चरण में उन्होंने 9.6, 9.9, 9.5, 10.3 और 9.9 का स्कोर करते हुए रजत पदक सुनिश्चित किया।
फाइनल में शामिल दूसरे भारतीय निशानेबाज़ कुशाग्र सिंह राजावत 408.8 के कुल स्कोर के साथ छठे स्थान पर रहे। क्वालिफिकेशन में शौर्य ने 584-32x के संयुक्त स्कोर के साथ मौजूदा डेफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और डेफलिंपिक्स रिकॉर्ड दोनों तोड़ दिए। उन्होंने घुटने टेककर 196, प्रोन में 194 और स्टैंडिंग में 194 अंक बनाए।
वहीं कुशाग्र ने 190 (नीलिंग), 196 (प्रोन) और 189 (स्टैंडिंग) का स्कोर करते हुए 575-22x के कुल स्कोर के साथ छठे स्थान पर रहते हुए फाइनल में प्रवेश किया।
महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं के अगले चरण में, माहित संधू और नताशा जोशी कल महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोज़िशन्स स्पर्धा में हिस्सा लेंगी। माहित इससे पहले टोक्यो में तीन पदक जीत चुकी हैं और अपने शानदार अभियान को आगे बढ़ाने की कोशिश करेंगी।



