एशेज सीरीज : पहले दिन 19 बल्लेबाज आउट, ऑस्ट्रेलिया 19 रन पीछे
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट का पहला दिन बेहद रोमांचक रहा। मैदान पर क्रिकेट प्रेमियों को जबरदस्त नाटकीयता देखने को मिली, जिसमें कुल 19 विकेट गिरे। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तेज पिच पर संघर्ष करती दिखी और 172 रन पर ऑलआउट हो गई।
ऑस्ट्रेलिया फिलहाल इंग्लैंड से 49 रन पीछे है, शुरुआती झटके बड़े थे — छठी गेंद पर ही जैक क्रॉली बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद टीम ने अपने शुरुआती तीन विकेट 39 रन तक गंवा दिए।
इंग्लैंड के बल्लेबाजों में ओली पोप ने हैरी ब्रूक के साथ चौथे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी कर टीम को संघर्षपूर्ण बढ़त दी। पोप 46 रन बनाकर आउट हुए, जबकि ब्रूक ने बेन स्टोक्स और जेमी स्मिथ के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाईं। ब्रूक ने 52 रन की पारी खेली, जबकि जेमी स्मिथ ने 33 रन जोड़कर टीम का स्कोर थोड़ा संभाला।

ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी में मिचेल स्टार्क ने धमाका किया। उन्होंने 7 विकेट लेकर इंग्लैंड को संघर्षपूर्ण स्थिति में ढकेल दिया। ब्रेंडन डोगेट ने 2 विकेट लिए और कैमरून ग्रीन ने शेष 1 विकेट हासिल किया। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने भी इंग्लैंड को आसान नहीं होने दिया।
पहले दिन के अंत तक 39 ओवर में 123 रन पर 9 विकेट गंवा चुके थे। सलामी बल्लेबाज जैक वेदरलैंड शून्य पर ही लौट गए। कप्तान स्टीव स्मिथ ने मार्नस लाबुशेन के साथ 28 रन की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन लाबुशेन केवल 9 रन ही बना पाए।
ट्रेविस हेड ने कैमरून ग्रीन के साथ पांचवें विकेट के लिए 45 रन की अहम साझेदारी निभाई, जिसमें हेड ने 21 रन जोड़े। ऑस्ट्रेलियाई पारी में एलेक्स कैरी ने सर्वाधिक 26 रन बनाए, जबकि कैमरून ग्रीन ने 24 रन जोड़कर टीम का संघर्ष जारी रखा। दिन की समाप्ति तक नाथन लियोन (3) और ब्रेंडन डोगेट (0) नाबाद थे।
इंग्लैंड की ओर से कप्तान बेन स्टोक्स ने जबरदस्त प्रतिकार किया और 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को दबाव में डाल दिया। जोफ्रा आर्चर और ब्रायडेन कार्स ने 2-2 विकेट लेकर मैच को और रोमांचक बना दिया।



