Trending

वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स 2025 : भारत की दमदार चुनौती, जैस्मिन सहित दस भारतीय फाइनल में

ग्रेटर नोएडा : विश्व चैंपियन जैस्मिन लाम्बोरिया (57 किग्रा) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहाँ जारी वर्ल्ड बॉक्सिंग कप फाइनल्स 2025 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

उन्होंने एशियन यूथ चैंपियनशिप की पूर्व स्वर्ण पदक विजेता कज़ाख़स्तान की उलज़ान सार्सेनबेक को 5-0 से हराते हुए शहीद विजय सिंह पाठक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में अपना दबदबा दिखाया।

जैस्मिन के अलावा, जादुमणि सिंह और पवन बर्टवाल ने भी अपने-अपने मुकाबलों में एकतरफा जीत दर्ज कर गुरुवार को होने वाले फाइनल के लिए जगह सुनिश्चित कर ली है। रिंग में आत्मविश्वास और पूरी पकड़ के साथ उतरी जैस्मिन ने शुरू से ही अपनी लय कायम रखी।

उनकी सधी हुई कॉम्बिनेशन पंचिंग, मजबूत डिफेंस और तीसरे राउंड के अंत में प्रतिद्वंद्वी की आक्रामकता को सहजता से झेलते हुए उन्होंने मुकाबले को पूरी तरह अपने नियंत्रण में रखा। विश्व चैंपियन जैस्मिन अब खिताबी मुकाबले में पेरिस ओलंपिक पदक विजेता चीनी ताइपे की वू-शिह यी का सामना करेंगी।

यी इस वज़न वर्ग की सबसे अनुभवी मुक्केबाज़ों में से एक हैं। भारत के लिए पवन वर्तवाल (55 किग्रा) और जादुमणि सिंह (50 किग्रा) ने भी उम्दा प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया।

पवन ने इंग्लैंड के एलिस ट्रोब्रिज को शुरुआती कड़े राउंड के बाद रफ्तार, सटीकता और बेहतरीन काउंटर पंचिंग की बदौलत 5-0 से मात दी। वहीं जादुमणि ने ऑस्ट्रेलिया के ओमर इज़ाज, जो कि अस्ताना वर्ल्ड कप पदक विजेता हैं, को लगातार दबाव, तेज हुक्स और बेहतरीन फुटवर्क से पछाड़ दिया। इससे उनका प्रतिद्वंद्वी ज्यादातर समय रिंग की रोप पर ही नज़र आया।

दिन की शुरुआत में जुगनू (85 किग्रा) 0-5 से हारकर बाहर हो गए, जबकि नीरज फोगाट (65 किग्रा) ने ओलंपिक पदक विजेता चेन निएन-चिन के खिलाफ शानदार साहस दिखाया, लेकिन कड़े मुकाबले में 3-2 से हार गए। सेशन 6 के मुकाबलों के बाद भारत के दस मुक्केबाज़ गुरुवार को फाइनल में उतरने सुनिश्चित हो चुके हैं।

सेशन 7 में चार और भारतीय मुक्केबाज़ रिंग में उतरेंगे, जिनसे संख्या और बढ़ सकती है। आज प्रीति (54 किग्रा) का सामना इटली की सीरीन काराबी से होगा, जो 2023 की वर्ल्ड चैंपियनशिप की रजत और 2025 की कांस्य पदक विजेता हैं। इसी तरह मीनाक्षी (48 किग्रा) यूक्रेन की फोज़िलोना फ़र्ज़ोवा से भिड़ेंगी।

63 किग्रा वर्ग में परिवीन का मुकाबला विश्व चैंपियनशिप और एशियन गेम्स सर्किट की अनुभवी मुक्केबाज़ जापान की अयाका तागुची से होगा। लेओनी मुलर को हराने के बाद, अरुंधति चौधरी (70 किग्रा) फाइनल में 2022 की एशियन यूथ चैंपियन और 2024 की एशियन सिल्वर मेडलिस्ट उज्बेकिस्तान की अज़ीज़ा जकीरोवा से लड़ेंगी।

इसी तरह नूपुर (80+ किग्रा) उज्बेकिस्तान की सोतिम्बोएवा ओल्तिनॉय का सामना करेंगी, जबकि पूजा (80 किग्रा) के सामने पोलैंड की अगाता काज़मार्स्का।

अगाता +80 किग्रा की मौजूदा विश्व चैंपियन हैं और इस लिहाज़ से पूजा के लिए यह चुनौतीपूर्ण मुक़ाबला होगा। पुरुष वर्ग में अंकुश फांगल (80 किग्रा) इंग्लैंड के शीटू ओलाडिमेज़ी से ख़िताबी मुक़ाबले में भिड़ेंगे जो कि 2024 वर्ल्ड बॉक्सिंग कप चैंपियन हैं।

नरेंद्र बेरवाल (90+ किग्रा) का मुकाबला उज्बेकिस्तान के नॉकआउट विशेषज्ञ खलीमजोन मामासोलीव से होगा, जबकि अभिनाश जम्वाल (60 किग्रा) जापान के शियोन निशियामा से भिड़ेंगे। निशियामा के पास वर्ल्ड कप और ओलंपिक क्वालिफायर का विशाल अनुभव है।

Related Articles

Back to top button