Trending

टेनिस की विरासत : हेविट व क्रूज की जोड़ी पहली बार साथ मैदान में

टेनिस इतिहास में एक अनोखा पल आने वाला है, जब दो बार के ग्रैंड स्लैम विजेता और पूर्व दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी लेटिन हेविट अपने 16 वर्षीय बेटे क्रूज के साथ कोर्ट पर उतरेंगे।

न्यू साउथ वेल्स ओपन एटीपी चैलेंजर में इस पिता-पुत्र जोड़ी की उपस्थिति सिर्फ प्रतिस्पर्धा ही नहीं, बल्कि टेनिस की पीढ़ियों के मिलन का प्रतीक है। 44 वर्षीय हेविट, जिन्होंने 2001 में अमेरिकी ओपन और 2002 में विंबलडन का खिताब जीता था, ने 2016 में आधिकारिक रूप से संन्यास लिया।

इसके बावजूद, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में चुनिंदा टूर्नामेंटों में युगल मुकाबलों में खेलना जारी रखा और अब अपने बेटे के साथ प्रतिस्पर्धा करके एक नई यादगार कहानी लिखने जा रहे हैं।

साभार : गूगल

पहले दौर में पिता-पुत्र की जोड़ी का सामना ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी हेडन जोन्स और पावेल मारिनकोव से होगा। यह मुकाबला सिर्फ जीत-हार का नहीं, बल्कि टेनिस की विरासत और भावी पीढ़ी की संभावनाओं का उत्सव भी माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button