Trending

केएसीसी को मो.शरीफ ने दिलाई जीत

लखनऊ। केएसीसी ने चतुर्थ अधीर दुबे (पूर्व एमएलसी) मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच मो.शरीफ (2 विकेट, नाबाद 72 रन) के आलराउंड खेल से सीवीसीएल को तीन विकेट से हराया। चौक स्टेडियम पर सीवीसीएल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए।

चतुर्थ अधीर दुबे (पूर्व एमएलसी) मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट

संतोष उपाध्याय ने 35 गेंदों पर 7 चौके व 3 छक्के से 69 रन और शशि प्रकाश मीणा ने 45 गेंदों पर 1 चौके व 2 छक्के से 59 रन बनाते हुए अर्धशतक जड़े। केएसीसी से मो.शरीफ व एसएफ जॉन ने 2-2 विकेट की सफलता प्राप्त की।

जवाब में केएसीसी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में एक गेंद शेष रहते 7 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। जीत में मो.शरीफ ने 30 गेंदों पर 9 चौके व 2 छक्के से 72 रन की पारी खेली।

वहीं सैफुल ने 35, योगेंद्र सिंह ने 15 व तेज नारायण ने 14 रन का योगदान किया। सीवीसीएल से शशि प्रकाश मीणा व संजय कुमार को दो-दो विकेट की सफलता मिली।

Related Articles

Back to top button