बर्मूडा चैम्पियनशिप : थिगाला 39वें स्थान पर फिसले, शेंक शीर्ष पर
भारतीय मूल के अमेरिकी गोल्फर साहिथ थीगाला ने बटरफील्ड बरमूडा चैम्पियनशिप में तीसरे दौर में चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बीच ठोस वापसी का संकेत तो दिया, लेकिन लीडरबोर्ड पर उनकी स्थिति खास सुधार नहीं दिखा पाई।
तेज़ हवाओं से जूझते हुए उन्होंने 71 का कार्ड खेला, जिससे उनका कुल स्कोर दो अंडर पहुंचा और वह संयुक्त 39वें स्थान पर खिसक गए।
पहले दो दौर में 76 और फिर प्रभावशाली 65 का स्कोर बनाकर थिगाला ने टूर्नामेंट में बेहतर रफ्तार पकड़ी थी, लेकिन तीसरे दौर में स्थिर खेल के बावजूद वे शीर्ष समूह के दबाव से दूर ही रहे।

एडम शेंक ने दिन का सबसे नियंत्रित प्रदर्शन दिखाया। बोगी रहित 67 का कार्ड खेलकर उन्होंने न केवल लय बरकरार रखी, बल्कि ब्रैडेन थॉर्नबेरी के साथ संयुक्त बढ़त भी हासिल कर ली। थिगाला जहाँ वापसी की तलाश में हैं, वहीं शेंक फिलहाल खिताबी दौड़ के केंद्र में दिखाई दे रहे हैं।



