गुजरात के उपमुख्यमंत्री संघवी ने सरहदी गाँव मोटी छेर में जवानों के साथ किया सामूहिक राष्ट्रगीत

गांधीनगर : गुजरात के उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने “वंदे मातरम्” गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कच्छ जिले के लखपत तालुका स्थित सरहदी गाँव मोटी छेर की बॉर्डर आउटपोस्ट पर जवानों के साथ राष्ट्रगीत का सामूहिक गान किया। साथ ही उपमुख्यमंत्री ने जवानों सहित उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ शपथ लेकर “स्वदेशी अपनाने” का आह्वान किया।इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री संघवी ने कहा कि “वंदे मातरम्” राष्ट्रगीत में देश की एकता के दर्शन होते हैं। स्वतंत्रता संग्राम और आज़ादी की लड़ाई के दौरान इसवंदे मातरम्” राष्ट्रगीत ने देश को एकजुट रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यह राष्ट्रगीत देशभक्ति, त्याग और समर्पण की भावना को जागृत करता है।देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से राष्ट्रगीत के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक राष्ट्रव्यापी उत्सव मनाया जा रहा है। सीमाओं से लेकर समुद्र तट तक राष्ट्रगीत का सामूहिक गान किया जा रहा है। इस दौरान उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी ने बीएसएफ जवानों के साथ उनकी बीच जाकर संवाद किया और “चाय पर चर्चा” की।इस अवसर पर अग्रणी देवजी वर्चंद, रेंज आईजी चिराग कोर्डिया और वीरेन्द्रसिंह यादव, जिला विकास अधिकारी उत्सव गौतम, 176 बीएसएफ बटालियन के कमांडेंट योगेश कुमार सहित अधिकारीगण, पदाधिकारीगण, पुलिस जवान एवं बीएसएफ जवान उपस्थित रहे।



