Trending

बॉक्स ऑफिस पर ‘कांतारा चैप्टर-1’ का जलवा, 4 दिनों में बजट से ज्यादा कमाई

ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ इस समय बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। दर्शकों से फिल्म को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और यही वजह है कि रिलीज के महज 4 दिनों में इसने अपने बजट से ज्यादा कमाई कर ली है। 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन ही बंपर ओपनिंग की थी और वीकेंड पर तो पूरी तरह छा गई।सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक ‘कांतारा चैप्टर 1′ ने रिलीज के चौथे दिन 61 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। फिल्म ने पहले दिन 61.85 करोड़, दूसरे दिन 45.4 करोड़ और तीसरे दिन 55 करोड़ रुपये की कमाई की थी। लगभग 125 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने सिर्फ चार दिनों में 223.25 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। अब ऋषभ शेट्टी की यह फिल्म मुनाफे के नए कीर्तिमान की ओर बढ़ रही है।’कांतारा चैप्टर 1’ साल 2022 में आई सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है। पहली फिल्म को महज 15 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था, लेकिन इसने रिलीज के बाद दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर निर्माताओं को मालामाल कर दिया था। इस बार भी ऋषभ शेट्टी ने न सिर्फ मुख्य भूमिका निभाई है, बल्कि वे फिल्म के निर्देशक और सह-निर्माता की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं। दिलचस्प बात यह है कि ‘कांतारा चैप्टर 1’ की रिलीज के पहले ही दिन मेकर्स ने इसके अगले पार्ट ‘कांतारा चैप्टर 2’ की आधिकारिक घोषणा कर दी है।

Related Articles

Back to top button