Trending

लावारिस वित्तीय संपत्तियों के बारे में राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान चलाएगी केंद्र सरकार

नई दिल्‍ली : केंद्र सरकार वित्तीय क्षेत्र में लावारिस संपत्तियों पर तीन महीने का राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान चलाएगी।केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण 4 अक्टूबर को गुजरात के गांधीनगर इस अभियान की शुरुआत करेंगी।अक्टूबर से दिसंबर तक चलने वाले इस अभियान का शीर्षक ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार’ होगा। इस अभियान के दौरान नागरिकों को अपनी बिना दावे वाली संपत्तियों का पता लगाने, रिकॉर्ड अपडेट करने और दावा प्रक्रिया पूरी करने के बारे में मार्गदर्शन दिया जाएगा।वित्त मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि यह अभियान वित्त मंत्रालय के तहत वित्तीय सेवा विभाग की ओर से रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई), भारतीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) और कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के तहत निवेशक शिक्षा एवं संरक्षण निधि प्राधिकरण (आईईपीएफए) के समन्वय से शुरू किया जाएगा। वित्त मंत्रालय ने कहा क‍ि बीमा पॉलिसी के दावे, बैंक जमा, लाभांश, शेयर और म्यूचुअल फंड की आय सहित बिना दावे वाली वित्तीय संपत्तियां अक्सर जागरूकता की कमी या पुराने खाता विवरण के कारण बिना दावे के ही रह जाती हैं।मंत्रालय ने कहा कि इसके लिए डिजिटल उपकरण और इसके चरण-दर-चरण प्रदर्शन भी दिखाए जाएंगे। इस अवसर पर विशेष वित्तीय समावेशन प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें बैंकों, बीमा कंपनियों, म्यूचुअल फंड और पेंशन संस्थानों के स्टॉल शामिल होंगे। वित्त मंत्रालय ने कहा कि ये अभियान लोगों को इसमें प्रमुखता से भाग लेने, जागरूकता फैलाने और हर घर में वित्तीय समावेशन को मज़बूत करने के लिए प्रोत्साहित करेगा। यह अभियान नागरिकों को उनके सही धन का पता लगाने और दावा करने के तरीके के बारे में स्पष्ट जानकारी देकर उन्हें सशक्त बनाने का प्रयास करेगा। इसमें संबंधित फंड नियामकों द्वारा विकसित मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) और अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों (एफएक्यू) से मदद मिलेगी। इसका उद्देश्य प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाना है।

Related Articles

Back to top button