टैरिफ टेंशन के बीच ट्रंप ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, बोली यह बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद दिया है. प्रेसिडेंट ट्रंप ने पीएम मोदी को उनके 75वें जन्मदिन से पहले शुभकामनाएं दी हैं. इसके जवाब में मोदी ने न केवल आभार जताया, बल्कि भारत-अमेरिका रिश्तों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की प्रतिबद्धता भी दोहराई.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने लिखा, “आपकी तरह मैं भी पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं कि भारत-अमेरिका व्यापक और वैश्विक साझेदारी को नई ऊंचाइयों पर ले जाया जाए. साथ ही हम आपके उन प्रयासों का समर्थन करते हैं जो यूक्रेन संघर्ष को शांति से सुलझाने के लिए किए जा रहे हैं.”
भारत-अमेरिका साझेदारी का बड़ा लक्ष्य
भारत और अमेरिका के बीच कॉम्प्रिहेंसिव ग्लोबल स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप में रक्षा, व्यापार, ऊर्जा और तकनीक जैसे अहम क्षेत्र शामिल हैं. इस साल फरवरी में वॉशिंगटन में हुई मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को दोगुना से भी अधिक बढ़ाकर 500 अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा था.
शांति और सहयोग पर ज़ोर
मोदी का बयान ऐसे समय आया है जब यूक्रेन युद्ध ने वैश्विक राजनीति और अर्थव्यवस्था को गहराई से प्रभावित किया है. भारत लगातार यह कहता आया है कि विवाद का समाधान बातचीत और कूटनीति से होना चाहिए. मोदी ने ट्रंप की पहल का समर्थन करके साफ कर दिया है कि भारत अंतरराष्ट्रीय शांति प्रयासों में सक्रिय रूप से सहयोग करना चाहता है.
ट्रंप की बधाई और मोदी का जवाब दोनों देशों के रिश्तों में भरोसे और सहयोग को मजबूत करने वाला संकेत माना जा रहा है. आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि भारत और अमेरिका मिलकर आर्थिक और रणनीतिक साझेदारी को किस तरह आगे बढ़ाते हैं.



