Trending

राहुल गांधी के मंच पर पीएम मोदी की मां को लेकर अभद्र भाषा का हुआ इस्तेमाल, बीजेपी बोली- ‘1000 बार उठक-बैठक लगा कर मांगे माफी’

कांग्रेस नेता और लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी इन दिनों बिहार में वोटर अधिकार यात्रा पर हैं. इस यात्रा में उनके साथ आरजेडी नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव समेत कई विपक्षी दलों के नेता भी शामिल हो रहे हैं. इसी कड़ी में दरभंगा में हुई एन जनसभा के वीडियो ने सियासी हलचलें बढ़ा दी हैं. दरअसल इस वीडियो में राहुल गांधी के मंच से पीएम मोदी की मां को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है. इसके बाद बीजेपी का भी पलटवार सामने आया है.

बीजेपी ने लगाए गंभीर आरोप

राहुल-तेजस्वी की वोटर यात्रा में बड़ा विवाद खड़ा हो गया. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी की रैली में मंच से पीएम मोदी और उनकी स्वर्गीय मां हीराबेन मोदी के खिलाफ बेहद अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया. बीजेपी का कहना है कि इस तरह की भाषा भारतीय राजनीति में कभी नहीं सुनी गई.

बीजेपी ने क्या कहा?
बीजेपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर हमला बोला. पार्टी ने लिखा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा अब बिहार की जनता के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली यात्रा बन गई है. बीजेपी ने आरोप लगाया कि यात्रा के मंच से प्रधानमंत्री मोदी की माताजी के लिए जिस तरह की अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया, वह राजनीति की सारी मर्यादाओं को तोड़ देता है.

बिहारियों का अपमान कराया
बीजेपी का कहना है कि यह यात्रा अपमान, घृणा और स्तरहीनता की नई मिसाल बन गई है. पार्टी ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल और तेजस्वी ने पहले तो तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और तेलंगाना कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी जैसे नेताओं को बुलाकर बिहार की जनता का अपमान कराया, और अब वे प्रधानमंत्री की स्वर्गीय माताजी को निशाना बना रहे हैं.

बिहारियों के भावनाओं का अपमान
बीजेपी नेताओं ने कहा कि मंच से जिस तरह के गाली-गलौज वाले शब्द बोले गए, उन्हें सार्वजनिक मंच पर दोहराना भी संभव नहीं है. उनका कहना है कि यह केवल प्रधानमंत्री पर हमला नहीं, बल्कि बिहार की जनता और उनकी भावनाओं का अपमान भी है.

बिहार की जनता माफ नहीं करेगी
बीजेपी ने तीखा हमला करते हुए कहा कि राहुल और तेजस्वी अगर हजार बार उठक-बैठक लगाकर माफी भी मांग लें, तब भी बिहार की जनता इस गलती को माफ़ नहीं करेगी. पार्टी का आरोप है कि विपक्ष अब मुद्दों पर नहीं, बल्कि गाली-गलौज की राजनीति पर उतर आया है.

राहुल गांधी की इस यात्रा को कांग्रेस 2025 के चुनाव से पहले जनता से सीधे जुड़ने का बड़ा अभियान बता रही है, लेकिन बीजेपी का कहना है कि यह यात्रा लोकतंत्र के बजाय अपमान और नकारात्मक राजनीति का प्रतीक है.

Related Articles

Back to top button