Trending

भारत की छह सदस्यीय शॉटगन टीम लोनाटो विश्व कप में चुनौती के लिए तैयार

तीन महिला निशानेबाज सहित छह सदस्यीय भारतीय दल रविवार से इटली के लोनाटो में खेले जाने वाले सत्र के चौथे और अंतिम आईएसएसएफ विश्व कप के शॉटगन चरण में अपने अभियान का आगाज करेगा।

स्कीट टीम पहले ही लोनाटो पहुंच चुकी है और उसने अभ्यास भी शुरू कर दिया है। वहीं छह सदस्यीय ट्रैप टीम के सदस्य शनिवार देर शाम तक पहुंचने की उम्मीद है। पुरुष और महिला स्कीट प्रतियोगिताओं के क्वालीफाइंग चरण रविवार से शुरू होंगे, जिसमें पहले दिन दोनों वर्गों में 50 निशाने लगाए जाएंगे।

सोमवार को अगले 50 निशाने लगाये जाएगे और मंगलवार को फाइनल से पहले अंतिम 25 निशाने लगाये जायेंगे। भारत की उम्मीदें पुरुषों की स्कीट में ओलंपियन मेराज अहमद खान (विश्व रैंकिंग 105), अनंत जीत सिंह नरूका (विश्व रैंकिंग 23) और भवतेग गिल (विश्व रैंकिंग 43) पर होंगी।

महिलाओं की स्कीट टीम में भी दो ओलंपियन महेश्वरी चौहान (विश्व रैंकिंग 13) और रायजा ढिल्लों (विश्व रैंकिंग 21) के साथ गनीमत सेखों (विश्व रैंकिंग 63) जैसी अनुभवी निशानेबाज है।

Related Articles

Back to top button