Trending

19 सितंबर को बड़े पर्दे पर आएगी शहनाज गिल की फिल्म ‘इक कुड़ी’

बीएस राय: शहनाज़ गिल की मुख्य भूमिका वाली “इक कुड़ी” 19 सितंबर को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है।

2017 में पंजाबी फ़िल्म “सत श्री अकाल इंग्लैंड” से अपने अभिनय की शुरुआत करने वाली गिल ने 2019 में प्रसारित रियलिटी शो “बिग बॉस 13” में काम करने के बाद लोकप्रियता हासिल की।

उन्होंने 2023 में सलमान खान अभिनीत- “किसी का भाई किसी की जान” से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। इस फ़िल्म में पूजा हेगड़े और दग्गुबाती वेंकटेश भी थे।

31 वर्षीय अभिनेत्री ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी पोस्ट की, जिसमें रिलीज़ की तारीख़ की घोषणा की गई। फ़िल्म पहले 13 जून को रिलीज़ होने वाली थी।

“‘इक कुड़ी’ 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में आएगी,” टेक्स्ट में लिखा था। अमरजीत सिंह सरोन द्वारा लिखित और निर्देशित, “इक्क कुड़ी” राया पिक्चर्ज़, शेहनाज गिल प्रोडक्शन और अमोर फिल्म द्वारा प्रस्तुत है।

इसका निर्माण गिल ने कौशल जोशी और सरोन के साथ मिलकर किया है।

Related Articles

Back to top button