Trending

बजाली में ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार

बजाली (असम) : बजाली में एक ड्रग्स तस्कर को बजाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बजाली के कटला गांव से पुलिस ने ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। बजाली पुलिस ने आज बताया है कि गिरफ्तार किए गए ड्रग्स तस्कर की पहचान कामरूप (ग्रामीण) जिले के रंगिया स्थित तुलसीबारी निवासी कादेर अली के रूप में की गयी है। तस्कर के पास से कुल 30 कंटेनर में 41 ग्राम संदिग्ध हेरोइन और एक मोबाइल फोन जब्त किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि बजाली के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक त्रिनयन भुइयां के नेतृत्व में और भवानीपुर पुलिस के सहयोग से बीते गुरुवार को ड्रग्स जब्त करने के साथ ही तस्कर को पकड़ने में सफलता मिली। जानकारी अनुसार, एक चार पहिया वाहन (एएएस-01बीएस-5214) से कादेर अली ड्रग्स लेकर बजाली पहुंचा था। फिलहाल पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित से सघन पूछताछ कर रही है।

Related Articles

Back to top button