Trending

गंभीर की कोचिंग, भारतीय टेस्ट टीम का निराशाजनक प्रदर्शन : एक साल में 11 में से सिर्फ 3 जीत

गौतम गंभीर ने भारतीय हेड कोच पद को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद संभाला था। इसके बाद से भारत ने एक साल में 11 टेस्ट खेले हैं। इन सभी मैचों में हेड कोच गौतम गंभीर थे। आपको जानकर हैरानी होगी कि इन 11 टेस्ट मैचों में सिर्फ तीन ही मुकाबले भारतीय टीम जीत पाई है।

साभार : गूगल

ये रिकॉर्ड बहुत ही ज्यादा शर्मनाक है, क्योंकि टीम पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी नहीं पहुंची और नए साइकल की शुरुआत भी बहुत खराब हुई है, जब इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों में की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम पांच विकेट से हारी।

बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ गौतम गंभीर ने हेड कोच पद की जिम्मेदारी संभाली थी। बांग्लादेश के खिलाफ दोनों मुकाबले भारतीय टीम ने जीते। शुरुआत उनके हेड कोच करियर की दमदार रही, लेकिन इसके बाद से किस्मत ने पलटा लिया और टीम को लगातार हार पर हार मिलती चली गई।

पहले दो मैचों को छोड़ दें तो टीम इंडिया को 9 में से 7 मैचों में हार मिली है। एक मैच में जीत और एक मैच ड्रॉ रहा है। इस दौरान कई दिग्गज टीम के साथ थे, लेकिन अब टीम युवा है। गौतम गंभीर के हेड कोच रहते हुए भारतीय टीम ने बहुत कुछ सहा है। टीम इंडिया को घर पर पहली बार तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी।

इसके अलावा करीब एक दशक के बाद भारत से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी छिनी। भारत को बीजीटी में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा और अब पांच खिलाड़ियों ने शतक जड़ा और टीम को इंग्लैंड के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा।

गौतम गंभीर की कोचिंग के तहत भारत के टेस्ट मैचों का परिणाम

पहला टेस्ट : बांग्लादेश के खिलाफ जीत

दूसरा टेस्ट : बांग्लादेश के खिलाफ जीत

पहला टेस्ट : न्यूजीलैंड के खिलाफ हार

दूसरा टेस्ट : न्यूजीलैंड के खिलाफ हार

तीसरा टेस्ट : न्यूजीलैंड के खिलाफ हार

पहला टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत

दूसरा टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार

तीसरा टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ड्रॉ

चौथा टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार

पांचवां टेस्ट : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार

पहला टेस्ट : इंग्लैंड के खिलाफ हार

Related Articles

Back to top button