Trending

अमेरिका में आईसीई ने 11 ईरानी नागरिकों को किया गिरफ्तार

वॉशिंगटन : अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन एजेंसी (आईसीई) ने अवैध निवासी के मामले मे पिछले सप्ताह से अबतक 11 ईरानी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। होमलैंड सिक्योरिटी विभाग के अनुसार, सभी व्यक्ति अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे थे और उनमें से कई पर गंभीर आपराधिक आरोप हैं। इस गिरफ्तारी में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड का पूर्व सदस्य मेहरान मकारी साहेली का नाम प्रमुख है, जिसे मिनेसोटा के सेंट पॉल शहर से गिरफ्तार किया गया।

होमलैंड सिक्योरिटी विभाग की ओर से मंगलवार को जारी बयान में बताया गया कि इनमें से पांच व्यक्तियों के खिलाफ पहले से आपराधिक रिकॉर्ड हैं, जिनमें चोरी, मादक पदार्थों का सेवन/व्यापार और हथियारों की अवैध तस्करी जैसे आरोप शामिल हैं। सभी 11 लोगों पर केवल नागरिक स्तर के आव्रजन उल्लंघनों से अधिक गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

इसके अतिरिक्त, एक अमेरिकी नागरिक को भी गिरफ्तार किया गया है, जिस पर कानून प्रवर्तन अधिकारियों को धमकाने और एक ईरानी नागरिक को शरण देने का आरोप है।

एक अधिकारी के अनुसार, इन आरोपितों को संबंधित अदालतों में पेश किया जाएगा और उनके खिलाफ आपराधिक और आव्रजन मामलों में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button