पंत का ‘लीड्स स्पेशल’ : दोहरे शतक के साथ तोड़े कई रिकॉर्ड, भारत ने बनाया नया कीर्तिमान
इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया ने ऐसा कारनामा किया है जो अभी तक नहीं हुआ है। पहली बार किसी टेस्ट में भारत से 5 शतक लगे हैं। इनमें 2 शतक तो सिर्फ ऋषभ पंत के हैं।

पंत ने लीड्स टेस्ट में अपनी बल्लेबाजी से गर्दा मचा दिया। अंग्रेज गेंदबाजों की बखिया उधेड़कर रख दी। लीड्स टेस्ट की पहली पारी में भारत की तरफ से तीन शतक लगे और दूसरी पारी में भी 2 शतक आए।
क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी टेस्ट मैच में भारत की तरफ से 5 शतक लगे हैं। पहली पारी में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने शतक ठोके थे। दूसरी पारी में केएल राहुल और पंत ने शतक जड़े। यह छठा ऐसा मौका है जब किसी टीम की तरफ से किसी टेस्ट में 5 शतक लगे हैं।
दूसरी बार किसी टीम ने अवे टेस्ट में यह कारनामा किया है। इससे पहले 1955 में जमैका टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 5 शतक लगे थे। अवे टेस्ट में (विदेशी सरजमीं पर टेस्ट) तब पहली बार किसी टीम के 5 बल्लेबाजों ने शतक जड़े थे। अब भारतीय टीम दूसरी ऐसी टीम बन गई है। भारतीय ओपनर केएल राहुल ने लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा।
बतौर ओपनर उनका यह इंग्लैंड में तीसरा शतक था। विजय मर्चेंट, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री और राहुल द्रविड़ ने बतौर ओपनर इंग्लैंड में 2-2 शतक जड़े हैं। ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शानदार शतक जड़े। पहली पारी में उन्होंने 134 रन बनाए और दूसरी पारी में 118 रन।
इस तरह वह वर्ल्ड क्रिकेट में किसी टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले दूसरे विकेट कीपर बल्लेबाज बन गए हैं। पंत के अलावा जिम्बाब्वे के पूर्व विकेट कीपर एंडी फ्लॉवर यह कारनामा कर चुके हैं। फ्लॉवर ने 2001 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हरारे टेस्ट में 141 और 199 (नाबाद) रनों की पारियां खेली थी।
ऋषभ पंत भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने इंग्लैंड में किसी टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ा है। इंग्लैंड का दौरा करने वाले वह दुनिया के नौवें ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने दोनों पारियों में शतक जड़ा है। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने 2019 में यह कारनामा किया था।
ऋषभ पंत इंग्लैंड में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अब तक इंग्लैंड में 4 टेस्ट शतक जड़े हैं। एलेक स्टिवर्ट और मैट प्रॉयर ने भी इंग्लैंड में 4-4 टेस्ट शतक जड़े हैं लेकिन ये दोनों इंग्लैंड के ही हैं। लीड्स टेस्ट की दोनों पारियों में शतक के साथ इंग्लैंड में अब ऋषभ पंत के नाम 4 टेस्ट शतक हो चुके हैं।
इंग्लैंड में अगर सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय की बात करें तो पंत राहुल द्रविड़ के बाद दूसरे नंबर पर हैं। द्रविड़ ने इंग्लैंड में 6 शतक लगाए हैं। ऋषभ पंत, सचिन तेंदुलकर और दिलीप बेंगसकर के नाम इंग्लैंड में 4-4 टेस्ट शतक हैं। सचिन ने जहां इंग्लैंड में 30 पारियां खेली हैं, वहीं वेंगसरकर ने 23 पारियां खेली हैं।
पंत ने सिर्फ 19 पारियां खेली हैं। ऋषभ पंत ने अब तक टेस्ट में 8 शतक जड़े हैं। टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाजों की बात करें तो पंत एडम गिलक्रिस्ट और एंडी फ्लॉवर के बाद तीसरे स्थान पर हैं। गिलक्रिस्ट ने 17 और फ्लॉवर ने 12 टेस्ट शतक जड़े हैं। इंग्लैंड के लेस एमेस के नाम भी 8 टेस्ट शतक हैं।



