Trending

जब ऋषभ पंत ने खुद को डांटा: लीड्स टेस्ट में दिखा ‘नया पंत’ का अवतार

ऋषभ पंत लीड्स में एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले मैच में अलग अंदाज में खेलते दिखे। उनकी बल्लेबाजी में आक्रामकता दिखी, लेकिन साथ ही साथ सहनशीलता भी नजर आई।

साभार : गूगल 

नियमित तौर पर उपकप्तान बनने वाले ऋषभ पंत जिम्मेदारी के साथ खेलते नजर आए और उन्होंने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ा। हालांकि, दूसरी पारी के दौरान एक अजीबोगरीब चीज उनके साथ देखने को मिले, जब वे बीच मैदान खुद को डांटते नजर आए।

दरअसल, ऋषभ पंत विकेट के पीछे एक शॉट खेलना चाहते थे, जिसमें वे नाकामयाब रहे तो उन्होंने खुद को ही डांट लगा दी। वे बीच पिच पर खुद से बातें करते नजर आए और कहा कि ऐसे शॉट जरूरी नहीं हैं, ठीक है…ऋषभ पंत ने स्कूप लगाने की कोशिश की और शॉट लगा तो नहीं तो पंत बुदबुदाए और कहा, “स्ट्रेट बॉल है ऋषभ, ऐसे ये जरूरी नहीं है, ठीक है? मारना है तो सीधा लग जाएगा ना…इस गेंद पर हवा के साथ जबरदस्त कोशिश करे जा रहा है।”

बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत अक्सर स्टंप माइक के जरिए मैदान पर सुने जा सकते हैं और इस बार उन्होंने खुद से ही बात की। अभी तक हमने देखा था कि वे अपने साथी बल्लेबाज से बातचीत करते हैं या फिर गेंदबाजों को विकेट के पीछे से सलाह देते हैं या फिर फील्डर्स को सेट करते हैं।

हालांकि, इस बार कुछ नया था, जो शायद पहले कभी उनके साथ देखने को नहीं मिला। यही उनकी एकाग्रता है कि वे नए पंत नजर आ रहे हैं और वे एशिया के पहले ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने दो शतक एक टेस्ट मैच में जड़े हैं। वे भारत के पहले ऐसे बल्लेबाज भी हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में दोनों पारियों में शतक जड़ा है।

Related Articles

Back to top button