Trending

पंत ने इंग्लैंड में गाड़े झंडे : बनाया नया कीर्तिमान, बने इकलौते भारतीय

इंग्लैंड में स्टार भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का बल्ला कमाल दिखा रहा है। उन्होंने लीड्स में हो रहे पहले टेस्ट की दूसरी पारी में भी शतक जड़ दिया है। उन्होंने सोमवार को दूसरी पारी में 140 गेंदों में 118 रन बनाए। उन्होंने 15 चौके और तीन सिक्स मारे। यह उनका आठवां टेस्ट शतक है।

साभार : गूगल

पंत ने एक धांसू कीर्तिमान रचा है। वह इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में सेंचुरी लगाने वाले इकलौते भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। उन्होंने लीड्स टेस्ट की पहली पारी में 178 गेंदों में 12 चौकों और 6 सिक्स की मदद से 134 रन बनाए थे। पंत ने 130 गेंदों में 100 रन कंप्लीट किए। वह टेस्ट की दोनों पारी में शतक जमाने वाले केवल दूसरे विकेटकीपर हैं।

उनके अलावा यह कारनामा एंडी फ्लावर ने अंजाम दिया है। जिम्बाब्वे के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर फ्लावर ने साल 2001 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में विकेटकीपर के रूप में उतरने के बाद 142 और नाबाद 199 रनों की पारी खेली थी। पंत भारत के लिए एक टेस्ट की दोनों में सेंचुरी मारने वाले सातवें भारतीय खिलाड़ी हैं।

विजय हजारे, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा ने भी अपने करियर में ऐसा किया। पंत ने इंग्लैंड की धरती पर पांचवां इंटरनेशनल शतक लगाया है। वह इंग्लैंड में सर्वाधिक शतक मारने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं।

केएल राहुल ने भी यहां पांच सेंचुरी जमाई हैं। उन्होंने लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में शतक जड़ा। राहुल ने पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 195 रनों की साझेदारी की।

पंत SENA देशों (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय प्लेयर्स की सूची में छठे पायदान पर आ गए हैं। उन्होंने लीड्स टेस्ट में 252 रन जोड़े। SENA में एक टेस्ट सर्वाधिक रनों का भारतीय रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम दर्ज है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में 305 रन बनाए थे।

SENA टेस्ट मैच में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन

305 – राहुल द्रविड़ (233, 72*) एडिलेड में

301 – सचिन तेंदुलकर (241*, 60*) सिडनी में

293 – राहुल द्रविड़ (190, 103*) हैमिल्टन में

261 – विजय हजारे (116, 145) एडिलेड में

256 – वीनू मांकड़ (72, 184) लॉर्ड्स में

256 – विराट कोहली (115, 141) एडिलेड में

252 – ऋषभ पंत (134, 118) लीड्स में

251 – सचिन तेंदुलकर (177, 74) नॉटिंघम में

Related Articles

Back to top button