Trending

पहलगाम आतंकी हमला: आतंकवादियों को शरण देने के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

बीएस राय: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने एक बड़ी सफलता के रूप में पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम देने वाले आतंकवादियों को शरण देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

इस हमले में 26 लोग मारे गए थे। एजेंसी ने बताया कि एनआईए के अनुसार, बटकोट के परवेज अहमद जोथर और पहलगाम के हिल पार्क के बशीर अहमद जोथर ने हमले में शामिल तीन सशस्त्र आतंकवादियों की पहचान का खुलासा किया है।

उन्होंने यह भी पुष्टि की है कि हमलावर प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े पाकिस्तानी नागरिक थे। एनआईए ने कहा, “परवेज और बशीर ने हमले से पहले जानबूझकर हिल पार्क में एक मौसमी ढोक (झोपड़ी) में तीन सशस्त्र आतंकवादियों को शरण दी थी।”

दोनों लोगों ने आतंकवादियों को भोजन, आश्रय और रसद सहायता प्रदान की थी, जिन्होंने 22 अप्रैल को पर्यटकों को उनकी धार्मिक पहचान के आधार पर चुन-चुन कर मार डाला, जिससे यह अब तक का सबसे भीषण आतंकवादी हमला बन गया।

एनआईए ने दोनों को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया है। आगे की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button