हिटमैन का रोमांटिक प्रपोजल : जिस मैदान से शुरू हुआ करियर, वहीं जीता रितिका का दिल
रोहित शर्मा और रितिका सजदेह की लव स्टोरी काफी फिल्मी है। दिग्गज क्रिकेटर ने हरभजन सिंह और गीता बसरा के टॉक-शो पर बहुत ही खूबसूरती से अपनी प्रेम कहानी को बताया। यह कहानी बहुत क्यूट है।

शुरुआत बहुत रोमांटिक है, एकदम फिल्मी। 5 साल तक दोस्ती के बाद महसूस होना कि यह केवल दोस्ती नहीं प्यार है। फिर उसी मैदान पर अपनी माशूका को प्रपोज करना जहां से बचपन में क्रिकेट खेलना सीखा। प्रपोजल से पहले सस्पेंस बनाए रखा कि आइसक्रीम खाने चलते हैं।
हरभजन सिंह और उनकी पत्नी गीता बसरा के टॉक-शो ‘हू इज द बॉस’ में रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका सजदेह के साथ दिखे। हिटमैन ने रितिका के साथ अपनी प्रेम कहानी के बारे में खुलकर बताया। पहली मुलाकात से इजहार-ए-मोहब्बत तक की कहानी। रोहित और रितिका की पहली मुलाकात 2008 में हुई।
धीरे-धीरे उनमें गहरी दोस्ती हुई और कब वह प्यार में तब्दील हो गई, ये उन्हें जब तक अहसास होता, उससे पहले ही उनके दोस्तों को अहसास हो चुका था कि दोनों के बीच कुछ और नहीं, प्यार है। उन्होंने बताया कि 2013 में उन्हें पहली बार अहसास हुआ कि रितिका के साथ उनका रिश्ता सिर्फ दोस्ती तक नहीं है।
उन्होंने बताया, ‘वह मेरे लिए घर का बना खाना लेकर आया करती थी क्योंकि मुझे होटल का खाना बहुत अच्छा नहीं लगता। 2013 में हम दोनों को ही अहसास हुआ कि हमारे बीच कुछ तो है जो बहुत गहरा है। यहां तक कि जब तक हम इसे महसूस करते, हमारे दोस्तों ने महसूस करना शुरू कर दिया था।’
अपने रोमांटिक प्रपोजल को याद करते हुए हिटमैन ने बताया, ‘मेरा प्रपोजल बहुत ही रोमांटिक था। मैं रितिका को वहां लेकर पहुंचा जहां से मेरी क्रिकेट यात्रा की शुरुआत हुई। वह मेरे लिए खाना लाई थी। हमने साथ में लंच किया और फिर मैंने उससे कहा कि चलो आइसक्रीम खाते हैं, मैं बोर हो रहा था।
फिर हमने कार निकाली और निकल लिए। हम मरीन ड्राइव से चले, हाजी अली और वर्ली क्रॉस किया। फिर उसने पूछा कि आइसक्रीम शॉप कहा है। वह बांद्रा के आगे कुछ भी नहीं जानती थी।
मैंने उससे कहा कि बोरिवली जहां मैं रहता हूं वहां एक अच्छी दुकान है। तुम कभी नहीं आई हो तो चलो मैं तुम्हें दिखाता हूं।’ उन्होंने आगे बताया, ‘हम ग्राउंड पर थे, अंधेरा हो चुका था और उसे नहीं पता था कि हम जहां हैं वह ग्राउंड है।
मैं पहले ही दोस्तों को बोल चुका था कि ग्राउंड पर कुछ व्यवस्था करें और उन क्षणों को कैद करें। हमने कार पार्क की। फिर मैं पिच के बीचोबीच अपने घुटने पर बैठा फिर उसे प्रपोज किया।’



