Trending

यमुनानगर: बदमाशों ने पिस्टल के बल पर युवक से 16 हजार लूटे

यमुनानगर : बाइक सवार दो बदमाशों ने बैंक के एटीएम में किस्त जमा करने आए युवक से बदमाशाें ने पिस्टल के बल पर 16 हजार रूपये, मोबाइल व पर्स लूट लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के बयान पर केस दर्ज कर आगामी जांच में जुड़ गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

युवक कार्तिक ने गुरुवार को बताया कि वह रात को साढ़े दस बजे के करीब रेलवे रोड पर स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम में 16000 रूपये की किस्त जमा करने आया था। जब वह किस्त के लिए नोट एटीएम मशीन में जमा करने लगा तो इतनी देर में ही एक बदमाश पिस्टल लेकर अन्दर घुस गया और उसने गोली मारने की धमकी देते हुए मेरे पैसे, मोबाइल और पर्स लूट लिया और एटीएम से बाहर न निकलने की धमकी देकर बाहर खड़े बाइक सवार बदमाश के साथ मौके से फरार हो गया। जिसके बाद मैने किसी के फोन से अपने घर पर सूचना दी और उन्हें बुलाया। हालांकि मेरा मोबाइल बैंक के बाहर पड़ा मिल गया।

यमुनानगर थाना शहर पुलिस के प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के बयान पर केस दर्ज कर लिया। बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button