Trending

पति ने की पत्नी और दो बच्चों की हत्या, फरार

रांची : रांची के मैकलुस्कीगंज थाना क्षेत्र के धूप बस्ती में रहने वाले रवि लोहरा नामक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर दी। तीनों की हत्या करने के बाद आरोपित फरार हो गया है।

जानकारी के अनुसार रवि लोहरा ने सबसे पहले अपनी 29 वर्षीय पत्नी रेणु देवी को मारा, उसके बाद चार साल और पांच साल के दो बच्चों को भी मार डाला। स्थानीय लोगों ने बताया कि रवि लोहरा अपने ससुराल में ही रहा करता था। मंगलवार अहले सुबह मामूली से विवाद में रवि लोहरा ने मसाला कूटने वाले सिलबट्टा से अपनी पत्नी और दो मासूम बच्चों को मारकर हत्या कर दी।

घटना की जानकारी मिलते ही मैकलुस्कीगंज पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।

रांची के ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर रवि लोहरा फरार हो गया है। उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है। घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच पड़ताल जारी है।

Related Articles

Back to top button