ऑफिस जाने वाली हर महिला के पास होने चाहिए ये 5 स्किन केयर प्रोडक्ट

फेस वाइप्स
प्रदूषण की वजह से फेस काफी चिपचिपा हो जाता है. ऐसे में फेस वाइप्स काफई जरूरी है. जिससे आप फ्रेश लुक पा सकती हैं.
सनस्क्रीन
आपके पास सनस्क्रीन जरूर होनी चाहिए. आप हर तीन से चार घंटे में सनस्क्रीन जरूर लगाएं.
लिप बाम
गर्मी की वजह से होंठ काफी ज्यादा सूख सकते हैं. ऐसे में आप लिप बाम का इस्तेमाल कर सकती हैं.
मिस्ट
दिनभर की थकान और ड्राई स्किन से राहत पाने के लिए फेस मिस्ट बहुत कारगर है. चेहरे पर हल्का स्प्रे करने से स्किन तुरंत रिफ्रेश और हाइड्रेट हो जाती है.लोशन
आप अपने पास एक अच्छे लोशन को जरूर रखें. जिसे कि आप काम करने के बाद अपने हाथों पर जरूर लगाएं.



