Trending

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन : दूसरे दौर में शी युकी और ली शिफेंग की एंट्री

चीन के शीर्ष वरीय शी युकी ने ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई। उन्होंने मंगलवार को इंडोनेशिया के चिको ऑरा द्वी वार्डोयो को सीधे सेटों में 21-13, 21-8 से हराया। शी (29) का मुकाबले से पहले वार्डोयो के खिलाफ 4-0 का सिर-से-सिर रिकॉर्ड था और उन्होंने केवल 34 मिनट में विश्व नंबर 34 वार्डोयो (26) को हराया।

साभार : गूगल

शी, जो विश्व नंबर 1 हैं, प्री-क्वार्टरफाइनल में चीनी ताइपे के चाउ टिएन-चेन से भिड़ेंगे। चाउ (विश्व नंबर 9) ने फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव को 21-10, 21-12 से हराया। शी के हमवतन ली शिफेंग, जिन्होंने दो साल पहले ऑल इंग्लैंड खिताब जीता था, ने कनाडा के ब्रायन यांग को 21-11, 18-21, 21-16 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। वह टोमा जूनियर पोपोव से भिड़ेंगे।

पुरुष युगल में शीर्ष वरीय डेनमार्क की जोड़ी किम एस्ट्रुप और एंडर्स स्कारुप रासमुसेन पहले ही दौर में बाहर हो गई। उन्हें इंडोनेशिया के मुहम्मद शोहिबुल फिकरी और डेनियल मार्टिन की जोड़ी ने 22-20, 21-18 से हराया।

महिला एकल वर्ग में शीर्ष दो वरीय, दक्षिण कोरिया की आन से-यंग और चीन की वांग झीयी, बुधवार को अपने-अपने अभियान की शुरुआत करेंगी। वहीं, तीसरी वरीय जापान की अकाने यामागुची ने पहले दौर में वियतनाम की नगुएन थुई लिन्ह को 21-19, 21-12 से हराया।

Related Articles

Back to top button