मम्मी-पापा बनने वाले हैं कियारा और सिद्धार्थ, इस खास अंदाज में अनाउंस की प्रेग्नेंसी

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) बॉलीवुड की फेमस जोड़ी में से एक है. वहीं, अब कपल के घर नन्हा मेहमान आने वाला है.जी हां, कियारा प्रेग्नेंट हैं और कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की है.
खास अंदाज में अनाउंस की प्रेग्नेंसी
कियारा आडवाणी और सिद्धार्छ मल्होत्रा ने 28 फरवरी को इंस्टाग्राम पर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है. कपल ने जो क्यूट पोस्ट शेयर किया है, उसमें दोनों के हाथ नजर आ रहे हैं और वे सफेद रंग के बच्चे के मोजे पकड़े हुए हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए कपल ने कैप्शन में लिखा- ‘हमारी लाइफ का सबसे बड़ा गिफ्ट जल्द आ रहा है.’ इसी के साथ हार्ट और नजर वाला इमोजी भी लगाया है. कपल की इस अनाउंसमेंट के बाद से उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. हर कोई कपल को बधाई दे रहा है.
फैंस जमकर लुटा रहे प्यार
कपल की प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट के बाद से फैंस उनके पोस्ट पर प्यारे कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘बेबीज को एक बेबी होने जा रहा है.’ दूसरे ने लिखा- ‘बेस्ट माता-पिता बनने जा रहे हैं’, तीसरे ने लिखा- ‘मैं बस सोच रही हूं कि बच्चा कितना सुंदर होग.’चौथे ने लिखा- ‘फ्राईडे स्पेशल, उन्होंने बेस्ट न्यूज शेय की है.’ वहीं, कियारा और सिद्धार्थ के पोस्ट पर बॉलीवुड सेलेब्स भी बधाई दे रहे हैं. करीना कपूर, शिल्पा शेट्टी, सोनू सूद, जैकलिन फर्नांडीस हर कोई कपल के पोस्ट पर कमेंट कर प्यार लुटा रहा है