दिन-रात गाया ‘डाकू महाराज’ का राग, खुद ही पोस्टर से गायब हो गईं उर्वशी रौतेला, यूजर्स कर रहे ट्रोल

फिल्म डाकू महाराज की ओटीटी रिलीज की डेट सामने आ गई है, जिसका हाल ही में पोस्टर जारी किया गया. लेकिन इस पोस्टर में उर्वशी नहीं दिखाई दी, जिसके बाद यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर नंदमुरी बालाकृष्ण (Nandamuri Balakrishna) इन दिनों अपनी फिल्म डाकू महाराज का लेकर चर्चा में है. उनके अलावा एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की भी हर ओर चर्चा हो रही है. दरअसल, फिल्म के गाने Dabidi Dibidi में उर्वशी को नंदमुरी के साथ डांस करते देखा गया था. जिसके बाद हसीना ने इसका जमकर प्रमोशन किया. इस बीच अब फिल्म की ओटीटी रिलीज की डेट सामने आ गई है, जिसका हाल ही में पोस्टर जारी किया गया. लेकिन इस पोस्टर में उर्वशी नहीं दिखाई दी, जिसके बाद यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं.

ओटीटी पोस्टर से गायब उर्वशी

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेले ने फिल्म डाकू महाराज का जमकर प्रमोशन किया था. अपने हर एक इंटरव्यू में हसीना फिल्म की 105 से ज्यादा की कमाई का जिक्र करती थी. इतना ही नहीं उन्होंने खुद को भारत की पहली एक्ट्रेस बताया था, जिनकी फिल्म ने 105 करोड़ की कमाई तेजी से की है. वहीं, अब   ‘डाकू महाराज’ का ओटीटी रिलीज पोस्टर जारी किया गया, जिसमें उर्वशी नहीं दिखाई दी. सोशल मीडिया पर इतना बज बनाने के बाद उर्वशी को पोस्टर में ना देखकर यूजर्स हसीना का  मजाक उड़ रहा है. बता दें, ये फिल्म 21 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी.

उर्वशी को ट्रोल कर रहे यूजर्स

उर्वशी रौतेला को ‘डाकू महाराज’ के ओटीटी पोस्टर में ना देखर यूजर्स उन्हें ट्रोल (Urvashi Rautela Trolled) कर रहे हैं.  एक ने लिखा- ‘पहली भारतीय एक्ट्रेस जिसे अपनी 105 करोड़ की फिल्म के पोस्टर से हटा दिया गया.’, दूसरे ने लिखा, ‘क्वीन उर्वशी पोस्टर में ही नहीं है?’ एक और ने पूछा, ‘Dabidi Dibidi करते हुए पोस्टर से बाहर चले गई.’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘जिसने सबसे ज्यादा प्रमोशन किया है वो कहां है?’

Related Articles

Back to top button