‘गर्लफ्रेंड बनाने का मन करता है रात में’, बिग बॉस फेम इस एक्टर ने अफेयर पर कही ऐसी बात

हम जिस एक्टर की बात करने जा रहे हैं उन्होंने बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की थी और अपने अफेयर से खूब चर्चा बटोरी.

टीवी रियालिटी शो बिग बॉस में कई ऐसे कंटेस्टेंट्स आते हैं, जो शो के बाद खूब नाम कमाते हैं. वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जिनकी शो में गलत इमेज बन जाती है और उन्हें फिर कभी बाहर काम नहीं मिलता है. लेकिन हम जिस एक्टर की बात करने जा रहे हैं उन्होंने बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की थी और अपनी मस्ती से लोगों का दिल जीत लिया था. वहीं शो में वो अपनी गर्लफ्रेंड के लिए पहुंचे थे तो दोनों ने खूब लाइमलाइट भी बटोरी थी. लेकिन अब एक्टर सिंगल हैं और उनके अफेयर को लेकर दिया गया बयान वायरल हो रहा है.

कौन हैं ये एक्टर?

हम बात कर रहे हैं, बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) से लाइमलाइट में आए समर्थ जुरेल (Samarth Jurel) की, जिन्होंने अपने मस्ती भरे अंदाज से फैंस को दीवाना बना लिय था. वहीं, बिग बॉस के घर में वो एक्ट्रेस ईशा मालवीय संग रिश्ते को लेकर काफी चर्चा में रहे. बिग बॉस में दोनों ने अपने रिश्ते को पब्लिक किया था, वो पहले से डेट कर रहे थे. लेकिन रियलिटी शो खत्म होने के बाद दोनों के ब्रेकअप की खबर आ गई. वहीं, ईशा के बाद से समर्थ सिंगल हैं और उन्होंने किसी को भी डेट नहीं किया. हाल ही में पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) के पॉडकास्ट में पहुंचे समर्थ ने अपनी डेटिंग लाइफ के बारे में बात की. 

डेटिंग लाइफ पर की बात

समर्थ ने पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में गर्लफ्रेंड के बारे में पूछे जाने पर कहा- ‘मेरे पास टाइम नहीं है. मैं काफी बिजी हो गया हूं काम में. रिश्ते में होने का मौका नहीं मिला. मैं काम और खुद में बिजी हो गया.’ लेकनि पारस को समर्थ की बात पर यकीन नहीं हुआ. फिर समर्थ ने कहा- ‘मेरा गर्लफ्रेंड बनाने का मन करता है लेकिन बस 1-2 घंटे के लिए. वो भी रात में.’ ये बात सुनकर पारस हंसने लग जाते हैं. लेकिन फिर समर्थ ने अपनी बात पलटी और कहा- ‘गलत ना समझें. जब रात में पार्टी के वक्त अपने दोस्तों को उनकी गर्लफ्रेंड संग देखता हूं तो मन करता है गर्लफ्रेंड बनाने का’

Related Articles

Back to top button