Trending

पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों पर आईसीसी की बड़ी कार्रवाई

पाकिस्तान टीम के 3 खिलाड़ी शाहीन अफरीदी, सऊद शकील और कामरान गुलाम पर आईसीसी ने बड़ी कार्रवाई की है। 12 फरवरी (बुधवार) को कराची में दक्षिण अफ्रीका टीम के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के मैच में इन खिलाड़ियों ने आचार संहिता के लेवल-1 का उल्लंघन किया था।

साभार : गूगल

इस कारण शाहीन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगा है, वहीं सऊद और कामरान पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। शाहीन पर जुर्माना इसलिए लगा क्योंकि उन्होंने विपक्षी टीम के खिलाड़ी के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क किया था।

सऊद और कामरान बल्लेबाज के आउट होने के बाद आक्रामक प्रतिक्रिया करते हुए नजर आए थे। मैच के बाद तीनों खिलाड़ियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया था। उन्होंने मैच रेफरी डेविड बून द्वारा प्रस्तावित दंड को भी मान लिया था। इस कारण आगे मामले में किसी भी सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी।

दक्षिण अफ्रीका की पारी के 28वें ओवर में जब मैथ्यू ब्रीट्जके रन लेने के लिए दौड़ रहे थे तब शाहीन जानबूझकर सलामी बल्लेबाज के रास्ते में आ गए। इस कारण दोनों के बीच अनुचित शारीरिक संपर्क हुआ और इसके परिणामस्वरूप जोरदार बहस भी देखने को मिली।

वहीं, 29वें ओवर में जब तेम्बा बावुमा रन आउट हुए थे सऊद और कामरान उनके पास जाकर आक्रामक होकर जश्न मना रहे थे। बावुम कुछ देर के लिए रूक भी गए थे। पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हराकर इतिहास रचा था। प्रोटियाज टीम ने 352/5 का स्कोर बनाया था।

जवाब में मेजबान टीम ने कप्तान मोहम्मद रिजवान (122) और आघा सलमान (134) के शतकों से 49 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया था। पाकिस्तान ने अपने इतिहास में सर्वोच्च लक्ष्य हासिल किया। इससे पहले उसने 2022 में ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ लाहौर में खेले गए मैच में 349 रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया था।

अपने वनडे डेब्यू में 150 रन की पारी खेलने वाले ब्रीट्जके ने अपनी दूसरी वनडे पारी में भी प्रभावित किया। उन्होंने 84 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौकों और एक छक्के से 83 रन बनाए। वह शुरुआती 2 वनडे मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 2 पारियों में 233 रन बनाए हैं। उन्होंने डेसमंड हेंस का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्होंने 2 पारियों में 195 रन बनाए थे।

Related Articles

Back to top button