अमेरिका में LGBT समुदाय पर छाया संकट, ट्रंप ने महिला वर्ग के खेलों में ट्रांसजेंडर्स की एंट्री पर लगाई रोक

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेते ही बड़े फैसले लेने शुरू कर दिए हैं. अब उन्होंने महिला वर्ग में ट्रांसजेंडर एथलीटों के भाग लेने पर रोक लगाई है. इसके लिए उन्होंने एक कार्यकारी आदेश जारी किया है. राष्ट्रपति बनने से पहले ट्रंप ने अपने भाषण में ट्रांसजेंडर को लेकर बयान दिया था. उस समय उन्होंने कहा था कि अमेरिका में बस दो ही (पुरुष, महिला) जेंडर रहने वाले हैं. ट्रंप ने अपने बयान में कहा ​था कि अमेरिका में रहने वाले ट्रांसजेंडर और एलजीबीटी समुदाय की मुसीबतें बढ़ेंगी. 

महिला खेलों से ट्रांसजेंडर को दूर रखने की कोशिश 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को ट्रांसजेंडर एथलीटों को लड़कियों और महिलाओं के खेलों दूर रखने के लिए एक कार्यकारी आदेश जारी किया. डोनाल्ड ट्रंप का यह आदेश उन पर लागू होगा जो जन्म के वक्त पुरुष थे और बाद में लिंग परिवर्तन करके महिला में तब्दील हो गए. ट्रंप ने अपने अभियान में कहा था कि  पुरुषों को महिलाओं के खेलों से दूर रहने की जरूरत है.

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट का कहना है कि यह फैसला महिला अधिकारों को लेकर लिया गया है. इस आदेश के बाद 25 राज्यों ने हाईस्कूल और युवा स्तर पर लड़कियों के खेल में ट्रांसजेंडर एथलीटों पर रोक लगाने वाले कानून को पारित किया. 

ट्रंप ने लिया बड़ा फैसला

ट्रंप ने इस दौरान एक और आदेश पारित किया था. इसके तहत अमेरिका में 19 वर्ष    से कम आयु के लोग लिंग परिवर्तन नहीं करवा सकते हैं. ट्रंप ने एक बयान में कहा था कि अमेरिका की नीति है कि वह किसी बच्चे के एक लिंग से दूसरे लिंग में ‘परिवर्तन’  को बढ़ावा, सहायता या समर्थन नहीं करने वाला है. वे इस तरह के विनाशकारी तथा जीवन बदलने वाली प्रक्रिया पर पूरी तरह से रोक लगाएंगे. 

Related Articles

Back to top button