Delhi Election 2025: दिल्ली में मतदान कल, जानिए पुलिस ने क्या किए हैं इंतजाम

बीएस राय: आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली पुलिस ने अपनी पूरी तैयारी सुनिश्चित कर ली है। चुनाव में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं, ताकि मतदाता निष्पक्ष और स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें। दिल्ली में कुल 1284 जगहों पर मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जबकि 10 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) स्टोरेज सेंटर बनाए गए हैं।
चुनाव के दिन 25,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, साथ ही गृह मंत्रालय की ओर से 220 कंपनियां अतिरिक्त सुरक्षा बल के तौर पर मुहैया कराई गई हैं। इसके अलावा 9,000 होमगार्ड जवान भी चुनाव ड्यूटी पर तैनात रहेंगे। ईवीएम को स्ट्रांग रूम तक सुचारू रूप से पहुंचाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। इसके तहत सुरक्षा व्यवस्था को बहुस्तरीय बनाया गया है, ताकि किसी तरह की कोई अनियमितता न हो।
दिल्ली पुलिस ने चुनाव से पहले अपराधों पर शिकंजा कसते हुए उन जगहों पर कार्रवाई की है, जहां शराब और नशीले पदार्थों का ज्यादा प्रचलन था। इस दौरान 51,000 लीटर से अधिक अवैध शराब जब्त की गई, जो कि 2020 के चुनाव के दौरान पकड़ी गई 32,000 लीटर शराब से कहीं अधिक है। इसी तरह, पुलिस ने 5.2 करोड़ रुपये नकद जब्त किए हैं, जबकि 2020 में यह आंकड़ा करीब 1.5 करोड़ रुपये था।
पुलिस ने 8,900 हथियार जमा कराए हैं और 1 लाख से अधिक लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई की है, जबकि 25,000 लोगों को बाउंड डाउन किया गया है। चुनाव प्रचार के दौरान, दिल्ली पुलिस ने हर दिन 1,200 से अधिक अभियान कार्यक्रमों को कवर किया। आचार संहिता के दौरान लगभग 12,000 अभियान और रैली कार्यक्रम आयोजित किए गए।
पुलिस को डर है कि चुनाव के आखिरी समय में शराब और नकदी बांटने जैसी गतिविधियों की शिकायतें आ सकती हैं, इसलिए विशेष सतर्कता बरती जाएगी। दिल्ली की सीमाओं पर सघन चेकिंग की जाएगी ताकि सीमा पार आवाजाही को नियंत्रित किया जा सके। स्पेशल सीपी जोन 1, रविंदर यादव ने कहा कि मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन ले जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
अगर कोई इस नियम का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर राजनीतिक दलों द्वारा जताई गई चिंताओं पर उन्होंने स्पष्ट किया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा बहुस्तरीय होगी और इसमें किसी भी तरह की चूक नहीं होने दी जाएगी। दिल्ली पुलिस ने आश्वासन दिया है कि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।