Trending

भारतीय महिला टीम अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप की चैंपियन

अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप के खिताबी मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम मात्र 82 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारतीय टीम ने 12वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबला नौ विकेट से जीत लिया।

ICC/Getty Images

इस बार टूर्नामेंट का फाइनल मैच भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया। दोनों टीमों का आमना-सामना मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के बेयूमास ओवल स्टेडियम में हुआ। भारत की तरफ से गोंगडी त्रिशा ने ऑलराउंडर खेल का प्रदर्शन करते हुए पहले गेंदबाजी में तीन अहम विकेट चटकाये जबकि इसके बाद बल्लेबाजी में 44 रनों की शानदार पारी खेली।

ICC/Getty Images

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन ये फैसला गलत साबित हुआ क्योंकि आधी टीम 44 रन के स्कोर पर पावेलियन लौट चुकी थी। दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजों की हालत का अंदाजा सिर्फ इस बात से ही लगाया जा सकता है कि उसके आखिरी पांच बल्लेबाज सिर्फ नौ रन के अंदर ही गिर गए।

भारत का खिताबी सफर

1. वेस्टइंडीज को 9 विकेट से दी मात

2. मलेशिया के खिलाफ 10 विकेट से जीत

3. श्रीलंका को 60 रनों से हराया

4. बांग्लादेश के खिलाफ 8 विकेट से जीत

5. स्कॉटलैंड को 150 रनों से हराया

6. सेमीफाइनल में इंग्लैंड पर 9 विकेट से जीत

7. फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराया

Related Articles

Back to top button