सलमान की जगह शाहिद! सूरज बड़जात्या के फैसले की असली वजह अब आई सामने

डायरेक्टर सूरज बड़जात्या के ऑल टाइम फेवरेट सलमान खान को उन्होने साल 2006 में आई अपनी सुपरहिट फिल्म में साइन क्यों नहीं किया था इसकी बड़ी वजह सामने आए गयी है.
साल 1989 में सलमान खान को बड़े पर्दे पर पहला ब्रेक देने वाले डायरेक्टर सूरज बड़जात्या, एक बार फिर उन्हें प्रेम बनाकर सिल्वर स्क्रीन पर ला रहे हैं. सलमान खान पहली ही फिल्म “मैने प्यार किया” से सुपरस्टार बन गए थे. उसके बाद उन्होने कई रोमांटिक फिल्में की. लेकिन, जो प्यार और प्रसिद्धि उन्हें उनकी पहली फिल्म से मिली उसका मुकाबला अब तक किसी दूसरी फिल्म से नहीं किया जा सकता. सलमान खान को रातोंरात सुपरस्टार बनाने वाले डायरेक्टर सूरज बड़जात्या भले ही सलमान खान को कितना प्यार करते हों, दोनों आपस में कितने ही अच्छे दोस्त क्यों न हों, लेकिन 18-19 साल पहले शाहिद कपूर उनकी पहली पसंद बन गए थे. साल 2006 में आई फिल्म विवाह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट भी हुई थी. अब सवाल ये था कि सलमान की जगह सूरज बड़जात्या ने शाहिद कपूर को प्रेम बनाकर फिल्म क्यों की.
जब सलमान नहीं शाहिद बने थे सूरज बड़जात्या की पहली पसंद
शाहिद कपूर और अमृता राव स्टारर फिल्म विवाह साल 2006 की सुपरहिट फिल्मों में से एक है. हमेशा सलमान खान के फेवरेट डायरेक्टर रहे सूरज बड़जात्या ने इस फिल्म में सलमान खान की जगह शाहिद कपूर को हीरो बनाया था. इसका कारण अब 18-19 साल बाद सामने आया है. मीडिया में दिए एक इंटरव्यू में उन्होने बताया कि “इसमें भोलापन चाहिए था, उम्र चाहिए और उम्र तो किसी की रुकेगी नहीं.” तो ये कारण था कि उस समय सलमान खान की जगह शाहिद कपूर को इस फिल्म में साइन किया गया.
हालांकि, इससे एक्टर-डायरेक्टर के रिश्ते पर किसी तरह का प्रभाव नहीं पड़ा. डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने इसी इंटरव्यू में आगे ये भी बताया कि जब करीना कपूर, ऋतिक रोशन और अभिषेक बच्चन स्टारर उनकी फिल्म “मैं प्रेम की दीवानी हूं” बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई तो सलमान खान ने फिल्मेकर को सामने से फोन किया था और कहा था कि वो उनकी अगली फिल्म करेंगे. सुपरस्टार सलमान खान के कहने के बावजूद जब वो अगली फिल्म विवाह बना रहे थे तो उन्होने फिल्म के सुपरहिट या फ्लॉप होने की परवाह किए बिना इस फिल्म के लिए सही कास्टिंग की और यही वजह थी कि फिल्म ‘विवाह’ आज तक फिल्म ‘मैने प्यार किया’ की तरह लोगों के जहन में ताजा है.