लौवर संग्रहालय को किया जाएगा रेनोवेट, मोना लिसा की पेंटिंग को मिलेगा खास स्थान

मोना लिसा पेंटिंग को लौवर संग्रहालय के अंदर खास स्थान दिया जाएगा. यहां पर एक अलग एंट्री पास के माध्यम से पहुंचा जा सकेगा. 

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने मंगलवार को ऐलान किया कि विश्व स्तर पर लोकप्रिय मोना लिसा पेंटिंग लौवर संग्रहालय के एक नए समर्पित कमरे में लगाई जाएगी. फ्रांसीसी नेता के अनुसार, पेंटिंग को लौवर के अंदर अपना “विशेष स्थान” दिया जाएगा. संग्रहालय के नवीनीकरण की योजना तैयार की गई है. लियोनार्डो दा विंची की उत्कृष्ट कृति के सामने खड़े होकर, उन्होंने कहा कि पेंटिंग का  नया प्रदर्शनी स्थल संग्रहालय के बाकी हिस्सों की तुलना में स्वतंत्र रूप से होगा. इसका अपना प्रवेश पास होगा.

बड़े पैमाने पर नवीनीकरण और विस्तार किया जाएगा

फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रॉन ने मंगलवार को घोषणा की कि ऐतिहासिक लौवर संग्रहालय का बड़े पैमाने पर नवीनीकरण और विस्तार किया जाएगा. इस परियोजना के नवीनीकरण में काफी समय लग सकता है. मैक्रॉन ने एक भाषण में कहा, नवीनीकरण योजना में सीन नदी के पास एक नया प्रवेश द्वार होगा. इसे 2031 तक खोला जाना है. इसमें भूमिगत कमरों  का निर्माण भी शामिल है.

अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप नहीं रह गया

हालांकि मैक्रॉन ने लागत का किसी तरह का खुलासा नहीं किया है. एक अनुमान के अनुसार, यह करोड़ों यूरो में होगी. लौवर संग्रहालय का अंतिम बार नवीनीकरण 1980    के दशक में किया गया था. उस समय प्रतिष्ठित ग्लास पिरामिड का अनावरण किया  गया था. इस समय संग्रहालय अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप नहीं रह गया है.

ऑउवर के निदेशक लॉरेंस डेस कार्स का कहना है कि समय रहते इस संग्राहलय का नवीनीकरण नहीं किया गया तो इससे काफी नुकसान हो सकता है. फ्रांसीसी मीडिया के अनुसार, पानी के रिसाव, तापमान भिन्नता और कलाकृतियों के संरक्षण के खतरे को देखते हुए इसके ​नवीनीकरण की आवश्यकता है. 

Related Articles

Back to top button