‘उड़ने की आशा’ में आएगा नया ट्विस्ट, परेश को पता चलेगी सच्चाई

नेहा हरसोरा और कंवर ढिल्लों का शो ‘उड़ने की आशा’ में फैंस को रोजाना नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे है. शो की कहानी काफी मजेदार चल रही है.

स्टार प्लस का फेवरेट शो ‘उड़ने की आशा’ में फैंस को नेहा और कंवर की जोड़ी काफी ज्यादा पसंद आ रही है. वहीं शो टीआरपी लिस्ट में अपना नंबर बनाए हुए है. शो में फैंस को रोजाना नई स्टोरी देखने को मिल रही है और वहीं फैंस को दोनों की जोड़ी काफी ज्यादा पसंद आ रही है. आइए आपको बताते हैं कि आज 28 जनवरी के एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा. 

सचिन चुकाएगा लोन

शो में चिट्टी कहता है कि या तो आज वो गाड़ी उठाकर ले जाएगा या फिर सचिन उससे आकर माफी मांगेगा. अनीश कहता है कि सचिन किसी से माफी नहीं मांगेगा और अपनी गाड़ी की चाबी देने के लिए तैयार हो जाता है. वहीं सचिन कहता है कि वो यहां पर माफी मांगने नहीं बल्कि लोन चुकाना करने के लिए आया है. 

सचिन बेचेगा अपनी कार

वहीं अनीश सचिन से पूछता है कि तू इतने सारे पैसे कहां से लेकर आया है. लेकिन सचिन नहीं बताता है तो सचिन बोलता है कि वो अपने दोस्तों के लिए कुछ भी कर सकता है. सचिन बताता है कि उसने अपनी कार बेच दी है. जिसके बाद सब लोग शॉक्ड हो जाते है. 

सेली की मां को पैसे देगा परेश

वहीं सेली अपने भाई दिलीप से मिलने के लिए जाती है और वो जैसे ही देखती कि उसके पति की वजह से यह सब हुआ है, तो उसे बहुत बुरा लगता है. वहीं परेश दिलीप से मिलने के लिए आते है और देखते है कि याद करते है कि उनकी वजह से इस घर को बहुत नुकसान हुआ है. वो कहते है कि वो उस ट्रेन के एक्सीडेंट को बुला नहीं पा रहे है. वहीं वह सेली की आई को कुछ पैसे देते है, लेकिन सेली मना कर देती है. 

क्या सचिन बताएगा परेश को सच

वहीं जब सेली और परेश घर वापस आते है तो रेणु परेश को सुना देती है कि रेणु सबकी हड्डी तोड़ेगा और आप सबको पैसे देते रहेंगे. वहीं सचिन जब आता है तो परेश उसे कमरे में लेकर चला जाता है ताकि वो उससे सच जान पाए. वहीं अब देखना ये है कि क्या सचिन सच बताएगा. 

Related Articles

Back to top button