Trending

वरिष्ठ पत्रकार एपी सिंह मनोज को शत् शत् नमन

शाश्वत तिवारी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कि राजधानी लखनऊ से प्रकाशित हिन्दी समाचार पत्र मानवी मीडिया के संस्थापक एवं संपादक रहे स्वर्गीय आद्या प्रसाद सिंह ( ए पी सिंह मनोज) कि 20वी पुण्यतिथि पर उनको याद किया गया। इनका जन्म आजमगढ़ के अतरौलिया में हुआ था। उनकी पढ़ाई_ लिखाई आजमगढ़ कोयलसा इंटर कॉलेज, बुढ़नपुर मे हुई, तथा आप कई विभागों में अपनी सेवाये दी जिसमें गांधी आश्रम, बस्ती हरैया (तहसील) में अर्थ संख्या विभाग, गोदरेज कम्पनी, एवं भारतीय जीवन बीमा निगम मे लखनऊ मंडल के लाल बाग शाखा में वरिष्ठ सहायक कार्यरत रहे।

आप आकाशवाणी एवं दूरदर्शन पर गीतकार भी रहे है। आपका देहावसान 29 दिसंबर 2004 को हुआ तथा आपकी धर्म पत्नी का देहांत 27 दिसंबर 1990 को हुआ। आपके पिता जमीदार थे, जमींदारी प्रथा समाप्त होने के उपरांत भारतीय डाक विभाग में पोस्ट मास्टर रहे, इनके एक छोटे भाई स्वर्गीय श्यामल सिंह (श्यामल निश्चल) जो मुम्बई से प्रकाशित धर्मयुग पत्रिका में संवाददाता थे। आपकी पांच बहन एवं तीन पुत्र रजनीश प्रताप सिंह, दिनेश प्रताप सिंह ,शैलेश प्रताप सिंह तथा एक पुत्री हैं। जिनमें शैलेश प्रताप सिंह वर्तमान में मानवी मीडिया के संरक्षक है । स्वर्गीय आद्या प्रसाद सिंह ( ए पी सिंह मनोज) ने ही अपने पौत्री मानवी सिंह के नाम से वर्ष 2000 में मानवी मीडिया समाचार पत्र का शुभारंभ किया l

स्वर्गीय ए पी सिंह मनोज ने अपने चचेरे भाई अनुज, भांजे, बेटे और कई रिश्तेदारों को अपने व्यव्हार पर कई सरकारी विभागों में नौकरी भी लगवाई आपके चचेरे बाबा स्वर्गीय कालिका सिह स्वतंत्रता सग्राम सेनानी रहे है। आपके परिवार में शिक्षा का विशेषण महत्व रहा आपके सभी नाति पोते स्नातक परास्नातक हैं। श्री सिंह की हार्दिक इच्छा थी कि वह मान्यता प्राप्त पत्रकार रहे परंतु उनकी यह इच्छा उनके रहते पूरी ना हुई, उनके छोटे पुत्र शैलेश प्रताप सिंह ने राज्य मुख्यालय की मान्यता लेकर उनकी इस इच्छा को पूरा किया।

Related Articles

Back to top button