कासगंज में ढाबा में ग्राहक की हत्या, चार नामजद

कासगंज। पटियाली कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार रात करीब 12 बजे ढाबा संचालक ने युवा ग्राहक से विवाद पर गोली चला दी। गोली युवक के सिर पर लगी और उसकी मौत हो गई। ढाबे पर मौजूद लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई। इसके बाद ढाबा संचालक एवं उसके सहयोगी फरार हो गए। एसपी मौके पर पहुंचे। पीड़ित परिवार की तहरीर पर चार आरोपितों के विरुद्ध हत्या का मामला पंजीकृत किया गया है।
यह वारदात मैनपुरी-बदायूं हाईवे पर ग्राम अशोकपुर के निकट स्थित भदौरिया ढाबे पर हुई है। पंकज सिंह अपने साथियों के साथ खाना खाने पहुंचा था। यहां किसी बात को लेकर ढाबा संचालक एवं उसके बीच विवाद हुआ। गाली गलौज एवं मारपीट के बाद ढाबा संचालक ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोली पंकज सिंह के सिर में धंस गई और उसकी मौत हो गई।
एसपी बोत्रे रोहन प्रमोद ने भी मौके का मुआयना किया। पीड़ित परिवार की तहरीर पर ढाबा संचालक सहित चार लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा पंजीकृत किया गया है। एसपी ने बताया कि इस मामले में एसओजी सहित तीन टीमें गठित की गई हैं। आरोपितों की तलाश की जा रही है।