कड़ाके की ठंड से कांप रहा उत्तर भारत, जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी, जम गई डल झील

जम्मू-कश्मीर समेत सभी पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है. जिसके चलते मैदानी इलाकों में भी पारा गिरने लगा है. दिल्ली-एनसीआर समेत पूरी उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है.
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में अब कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. वहीं जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है. जिसका असर उत्तर भारत में देखने को मिल रहा है. सर्दी का आलम ये है कि श्रीनगर की डल झील का पानी जम गया है, पहाड़ी राज्यों में ठंड के साथ गलन तेजी से बढ़ रही है.
कश्मीर में शुरू हुआ ‘चिल्ले कलां’
इसी के साथ कश्मीर में सर्दियों के सबसे सर्द मौसम कहे जाने वाले 40 दिन के ‘चिल्ले कलां’ की शुरुआत भी हो गई है. कड़ाके की ठंड के बीच ये मौसम शनिवार से शुरू हो गया. इस बीच मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में सोमवार और मंगलवार को बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग की मानें तो 27 से 31 दिसंबर तक उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षेभ का असर देखने को मिलेगा. जिससे ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी तो निचले इलाकों में बारिश होने की संभावना है. वहीं उत्तराखंड के ऊंचे पर्वतीय इलाकों में भी हाड़ जमा देने वाली ठंड पड़ रही है. मौसम शुष्क है लेकिन रात के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है.
दिल्ली-एनसीआर और यूपी में हो सकती है बारिश
राजधानी दिल्ली में तापमान लगातार गिर रहा है. जहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री तक आ गया है. जिसके चलते यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में घना कोहरा भी देखने को मिलेगा. इस बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि दिल्ली में 26 दिसंबर के बाद बारिश होने की आशंका है. जबकि रविवार को हल्की धुंध देखने को मिलेगी. इस दौरान यूपी के कई जिलों में कोहरा छाया रहेगा. इसके साथ ही इस हफ्ते यूपी में भी बारिश की संभावना है.
श्रीनगर में माइनस 8.5 दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान
वहीं श्रीनगर समेत पूरे जम्मू-कश्मीर में तापमान में लगातार गिरावट हो रही है. श्रीनगर में तापमान पिछले कई दिनों से शून्य से नीचे बना हुआ है. इस बीच शुक्रवार रात का न्यूनतम तापमान गिरकर माइनस 8.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बता दें कि श्रीनगर में अब से 50 साल पहले 1974 में न्यूनतम तापमान माइनस 10.3 डिग्री तक दर्ज किया गया था.
कड़ाके की ठंड के चलते श्रीनगर की डल झील जम गई है. इसके साथ ही घाटी के सभी झरने और जलस्त्रोत भी बर्फ में बदल गए हैं. जिसके चलते घरों में पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हो गई है. जम्मू संभाग में भी तापमान माइनस में चला गया है. यहां ऊधमपुर, राजौरी और भद्रवाह में न्यूनतम पारा शून्य से नीचे दर्ज किया गया.