मंदिर-मस्जिद पर मोहन भागवत के बयान की जानकारी नहीं : दिलीप जायसवाल
पटना। बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शुक्रवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने मंदिर-मस्जिद विवाद पर मोहन भागवत के बयान, बीपीएससी अभ्यर्थियों से तेजस्वी यादव के बात करने और देश भर में कांग्रेस की ओर से प्रदर्शन के ऐलान पर प्रतिक्रिया दी।
मंदिर-मस्जिद विवाद पर संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर उन्होंने कहा कि उन्होंने अभी तक मोहन भागवत का यह बयान नहीं सुना है, इसलिए इस पर वे कुछ नहीं कह सकते। उन्होंने कहा कि इस विषय पर कोई टिप्पणी करना सही नहीं होगा।
बता दें कि संघ प्रमुख मोहन भागवत ने हिंदूवादी नेताओं को नसीहत देते हुए कहा था कि राम मंदिर जैसे मुद्दों को कहीं और न उठाएं। अयोध्या में राम मंदिर बन जाने के बाद कुछ लोग ऐसे मुद्दों को उछाल कर खुद को हिंदुओं का नेता साबित करने की कोशिश में लगे हैं।
तेजस्वी यादव द्वारा बीपीएससी अभ्यर्थियों से वीडियो कॉलिंग पर बात करने के मामले में दिलीप जायसवाल ने उन्हें वीडियो कॉल और ट्विटर का नेता करार दिया। कहा कि तेजस्वी यादव केवल सोशल मीडिया और वीडियो कॉल के जरिए ही काम करते हैं।
कांग्रेस द्वारा देशभर में प्रदर्शन करने के ऐलान पर दिलीप जायसवाल ने तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी को बचाने के लिए ये सब किया जा रहा है। राहुल गांधी को सात साल की सजा हो सकती है। उनका काम ऐसा था कि उन्होंने एक सांसद को धक्का देकर घायल कर दिया। अब कांग्रेस वाले राहुल गांधी को बचाने के लिए इस तरह के प्रदर्शन कर रहे हैं।
बता दें कि गुरुवार को भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत गुरुवार को संसद भवन में सीढ़ियों से गिरकर चोटिल हो गए थे। सांसदों का आरोप है कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उन्हें धक्का दिया, जिसके बाद वह गिर गए और घायल हो गए। सांसद प्रताप सारंगी ने बताया कि मैं सीढ़ियों पर खड़ा था। तभी राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया और वह मेरे ऊपर गिर गए। जिससे मैं गिर गया और मुझे चोट लग गई।